जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक।
दरभंगा; प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार तिवारी ने 14 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन को लेकर जिले के सभी एसडीपीओ एवं थानाध्यक्षों के साथ बैठक किया।
थानाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होने के लिए विभिन्न न्यायालयों द्वारा शमनीय वादों के पक्षकारों को नोटिस भेजा गया है। लोक अदालत की सफलता के लिए सभी पक्षकारों तक नोटिस पहुंचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नोटिस तामिल कराने वाले द्वारा लोगों को ये भी बताया जाना चाहिए कि वाद शमनीय है। लोक अदालत में सुलह समझौता से निपटाया जाएगा। इसलिए सभी पक्षकार आपस में मिलजुलकर मुकदमा समाप्त करा लें। इससे पक्षकारों का मनोबल बढ़ेगा और वे लोक अदालत में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगें। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने एसडीपीओ को नोटिस तामिले की निगरानी करने को कहा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि कोर्ट केस के अलावा बैंकों के नोटिस भी तामिल कराया जाना है। सभी नोटिसों का तामिला सही ढंग से कराकर तामिला रिपोर्ट प्राधिकार कार्यालय या फिर संबंधित न्यायालय में जमा करायें।
भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…