Home Featured पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 19 एवं सदस्य पद के 89 नामांकन दाखिल।
November 19, 2024

पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 19 एवं सदस्य पद के 89 नामांकन दाखिल।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के आठ पंचायतों में पैक्स चुनाव नामांकन सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन अध्यक्ष व सदस्य पद पर 89 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अश्वनी कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 19 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

Advertisement

सदस्य पद के लिए 89 ने नामांकन कराया. अध्यक्ष पद के लिए डरहार त से प्रदीप कुमार चौधरी, हरिपट्टी से सुनील कुमार कुमर, मनियारी से विजय कुमार यादव, खैरा से श्याम कुमार सिंह, रंजित कुमार सिंह, पिड़री से नागेन्द्र यादव, उघरा महापारा से अबधेश यादव व उघरा से संतोष कुमार झा व संजीव कुमार झा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने बताया कि 19 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। 20 व 21 नम्बर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 23 नवंबर को नाम वापसी के साथ चुनाव चिह्न दिया जायेगा।

Advertisement
Share

Check Also

चिकन लेग पीस नहीं मिलने से भड़के छात्र, जमकर किया हंगामा।

दरभंगा  जिले के मिल्लत कॉलेज परिसर स्थित अल्पसंख्यक कल्याण बालक आवासीय छात्रावास में छात्र…