Home Featured संकल्प पूरा होने पर सांसद ने गंगा में विसर्जित किया पगड़ी।
November 14, 2024

संकल्प पूरा होने पर सांसद ने गंगा में विसर्जित किया पगड़ी।

दरभंगा: एम्स निर्माण पूरा होने के बाद मिथिला क्षेत्र की दशा व दिशा बदल जाएगी। साढ़े आठ करोड़ मिथिलावासियों के भविष्य की चिंता कर हमने इसके निर्माण के लिए अपने मन में संकल्प लिया था तथा प्रतीक के रूप में पगड़ी बांधी थी। अब इसकी स्वीकृति, वित्तीय मंजूरी, जमीन हस्तांतरण तथा कल के शिलान्यास कार्यक्रम के पूरा होने के बाद एम्स निर्माण का मेरा संकल्प पूरा हुआ। मां गंगा की साक्षी मानकर अब इस पगड़ी को गंगा में विसर्जन कर रहा हूं। दरभंगा के सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने सिमरिया पहुंच कर अपने सैकड़ों समर्थकों तथा पार्टी नेताओं के साथ गंगा में स्नान कर पगड़ी को विसर्जित किया। सांसद डॉ ठाकुर ने एम्स निर्माण के लिए अपने संकल्पों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वे इसके लिए कई वर्षों से संघर्षरत थे। अंतत: एम्स निर्माण शिलान्यास का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Advertisement
Share

Check Also

भाजपा-जदयू के राज में मिथिला के तालाबों को भू-माफिया द्वारा भर कर बेच दिया गया : धीरेन्द्र झा।

दरभंगा: भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा-ज…