Home Featured अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए विवाद वृद्ध की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन।
15 hours ago

अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए विवाद वृद्ध की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन।

दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चुनाभट्टी वार्ड चौदह में बुधवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए विवाद एक वृद्ध की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।

Advertisement

पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतक की पहचान वार्ड चौदह निवासी सत्तर वर्षीय रंजीत शर्मा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मौत विवाद के दौरान हृदय गति रुकने की वजह से हुई है।

Advertisement

मृतक के पुत्र श्रीकांत शर्मा ने बताया कि घर के सामने ही उनके पिता दूध का दुकान चलाते थे। बुधवार को स्थानीय दो युवकों ने निर्माण कार्य के लिए दुकान हटाने को कहा। वे लोग दुकान हटाने के लिए तैयार थे। इतने में आरोही निर्माण करने वाले कंपनी काम के लिए नियुक्त किए गए दो स्थानीय युवक विक्की शाह और प्रकाश पासवान आकर धक्का मुक्की करने लगा।

Advertisement

धक्का मुक्की की वजह से वो गिर गए। वह वहां से घर के अंदर पहुंचे और बेहोश हो गए। इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच लायाके जा रहा था। जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मृत वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों का कहना है कि स्थानीय दो युवकों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर धक्का मुक्की की। उसी दौरान वृद्ध की स्थिति गंभीर हो गई और हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा।

Advertisement
Share

Check Also

भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…