अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए विवाद वृद्ध की मौत, परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया प्रदर्शन।
दरभंगा: विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चुनाभट्टी वार्ड चौदह में बुधवार को अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए विवाद एक वृद्ध की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। मृतक की पहचान वार्ड चौदह निवासी सत्तर वर्षीय रंजीत शर्मा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, मौत विवाद के दौरान हृदय गति रुकने की वजह से हुई है।
मृतक के पुत्र श्रीकांत शर्मा ने बताया कि घर के सामने ही उनके पिता दूध का दुकान चलाते थे। बुधवार को स्थानीय दो युवकों ने निर्माण कार्य के लिए दुकान हटाने को कहा। वे लोग दुकान हटाने के लिए तैयार थे। इतने में आरोही निर्माण करने वाले कंपनी काम के लिए नियुक्त किए गए दो स्थानीय युवक विक्की शाह और प्रकाश पासवान आकर धक्का मुक्की करने लगा।
धक्का मुक्की की वजह से वो गिर गए। वह वहां से घर के अंदर पहुंचे और बेहोश हो गए। इलाज के लिए उन्हें डीएमसीएच लायाके जा रहा था। जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मृत वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों का कहना है कि स्थानीय दो युवकों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर धक्का मुक्की की। उसी दौरान वृद्ध की स्थिति गंभीर हो गई और हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…