Home Featured सड़क निर्माण कार्य नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।
6 days ago

सड़क निर्माण कार्य नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।

दरभंगा: ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा बेनीपुर-मनीगाछी अति महत्वपूर्ण सड़क वाणेश्वरी भगवती स्थान के मुख्य द्वार से मकरन्दा बलौर सीमा तक लगभग दो किमी सड़क का डीपीआर में उल्लेख नहीं रहने की वजह से संवेदक के द्वारा सड़़क नहीं बनाने से नाराज ग्रामीणों ने गुरूवार को भण्डारिसम पंचायत के उप मुखिया सुलेखा देवी के नेतृत्व में मुख्य सड़क पर बांस बला लगाकर सड़क को जाम कर दिया।

Advertisement

जिससे बेनीपुर मनीगाछी निर्माणाधीन यह सड़क पर लगभग दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। इन लोगों का आक्रोश इस बात का भी था कि लगभग 18 किलोमीटर यह सड़क जो मनीगाछी प्रखण्ड के लिए लाइफलाइन माने जाने वाला इस महत्वपूर्ण सड़क जो कई दशक बाद इस जर्जर सड़क की 4 मीटर चौड़ीकरण व मजबूतीकरण काम को सड़क बनाने वाली एजेंसी मेटेरियल डाल कर बिना मोटरबुल किये ही काम किये जाने, मेटल प्राक्कलन की अनुरूप में नहीं देने, लोकल सेन्ट की जगह मिट्टी देने एवं विभागीय अधिकारी चल रहे कार्यों का निरीक्षण करने नहीं आने। गुणवत्तापूर्ण सड़क नहीं बनने से लोग नाराज थे।

Advertisement

नाराज़गी इस बात का भी था कि सड़क बनाने की धीमी रफ्तार के चलते व सड़क पर जगह जगह गड्ढे होने की वजह इस सड़क से गुजरने वाले वाहन उलट कर दुर्घटना के शिकार होने से लोग परेशान हैं। पंचायत के बीचो बीच से गुजरने वाली यह सड़क को बीच में लगभग दो कि.मी. सड़क नहीं बनाया जायेगा। जानबूझकर डीपीआर उल्लेख नहीं करना सरासर गलत है। इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।इसके विरूद्ध चरणबद्ध तरीके से जन आन्दोलन किया जायेगा।

Advertisement

सड़क बनाने की मांग को लेकर जल्द ही विभागीय मंत्री व विभागीय सचिव को स्मारपत्र सौंपा जायेगा। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख पवन कुमार यादव, आशीष यादव, गोविंद शर्मा, ललन कुमार झा, विनोद कुमार यादव, सुखदेव मंडल, रामलोचन प्रसाद, बैद्यनाथ प्रसाद सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

Share

Check Also

भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।

दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…