पुरस्कार वितरण के साथ चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव का हुआ समापन।
दरभंगा: चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव 2024 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि विवेक कुमार सिंह भारतीय प्रशासनिक सेवा सह अध्यक्ष भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण बिहार ,जिलाधिकारी दरभंगा-सह-अध्यक्ष जिला खेल महोत्सव 2024 राजीव रौशन,और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी, के कर कमलों से पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में आज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विवेक कुमार सिंह का स्वागत प्रतीक चिन्ह एवं पौधा प्रदान कर जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन ने किया ।
जिलाधिकारी को दरभंगा जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने प्रतीक चिन्ह एवं पौधा प्रदान कर स्वागत किया। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी को प्रतीक चिन्ह एवं पौधा प्रदान कर प्रदीप गुप्ता संयुक्त सचिव जिला खेल संघ दरभंगा ने सम्मानित किया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह को जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ” पप्पू जी” तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार को प्रतीक चिन्ह एवं पौध प्रदान कर दिलीप भगत ने स्वागत किया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जिला में खेल की गतिविधि को बढ़ाने में,जिला खेल महोत्सव के आयोजन के लिए संपूर्ण जिला खेल संघ की समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अभियान से खेल एवं खिलाड़ियों को उत्साह वर्धन होगा । साथ ही आज ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी विद्यालय के बच्चों के द्वारा जीते गए पुरस्कार को देख कर खुशी हुई।
उन्होंने कहा कि यह खेल महोत्सव का आयोजन प्रतिवर्ष कराया जाना, खेल,खिलाड़ी एवं राष्ट्रीय भावना के जागरण की दृष्टि से उपयुक्त है ।
मुख्य अतिथि विवेक कुमार सिंह ने अपने उद्बोधन में ऐसे आयोजन के लिए दरभंगा जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह, उनकी संपूर्ण कार्यकारणी एवं विभिन्न समिति तथा उप समिति में दायित्व का निर्वहन करने वाले खेल संघ के अधिकारियों के साथ शारीरिक शिक्षा शिक्षकों एवं वरीय खिलाड़ियों की महती भूमिका की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने अच्छे स्टेडियम के निर्माण एवं खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु खेल विभाग से संबंधित सहयोग का आश्वासन दिया। उनकी उपस्थिति एवं उद्बोधन से संपूर्ण नेहरू स्टेडियम में उत्साह का वातावरण बना ।
उन्होंने कहा की साइकिल रैली के अभियान से प्रथम दिन जागरण का काम और फिर एथलेटिक्स, शतरंज, बैडमिंटन, टेबल टेनिस ,टेनिस बॉल क्रिकेट, हैंडबॉल ,वॉलीबॉल, कबड्डी एवं कुश्ती की आयोजित प्रतियोगिता के प्रतिभागियों का विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा की खेल जीवन में अनुशासन लाता है, और विषम परिस्थितियों में भी विवेक पूर्वक कार्य करने की क्षमता उत्पन्न करता है,।राष्ट्र प्रेम का भाव जागरण करता है और अपने से श्रेष्ठ जनों के प्रति सम्मान एवं आधार देने का भाव उत्पन्न करता है।
कोई ऐसा व्यक्ति नहीं जिसका संबंध खेल से नहीं होता, बाल्य काल से लेकर अंतिम समय तक मानव खेल से जुड़ा हुआ है।
बच्चों के अंदर इस प्रकार के आयोजन से उत्साह तथा विद्यालय के शिक्षक एवं निर्देशक का अपने बच्चों के द्वारा किए गए प्रदर्शन को देख कर उन्हें भी हर्ष की अनुभूति हो रही है।
चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव के पुरस्कार वितरण समारोह में विजय प्रतिभागी टीम एवं खिलाड़ी को मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी दरभंगा ,वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा, जिला शिक्षा पदाधिकारी दरभंगा तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दरभंगा के द्वारा सम्मानित होकर फुले नही समा रहे थे।
धन्यवाद ज्ञापन जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने किया।
पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन नवीन कुमार सिंह संयुक्त सचिव जिला खेल संघ दरभंगा एवं रविंद्र कुमार सिंह जिला सचिव हैंडबॉल संघ दरभंगा ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…