डीएम ऑफिस और पोलो मैदान से दो बाइक की चोरी।
दरभंगा: लहेरियासराय थाना क्षेत्र के डीएम ऑफिस के सामने एवं पोलो मैदान से दो बाइक चोरी की शिकायतें दर्ज की गई है। बताया जाता है कि लहेरियासराय थाना क्षेत्र अन्तर्गत कलेक्ट्रेट के सामने सदर थाना क्षेत्र के काकड़ घाटी गांव निवासी कमलेश यादव के पुत्र कौशलेंद्र कुमार दरभंगा न्यायालय में अपने काम के वास्ते बुधवार को आए थे। इसी क्रम में न्यायालय से काम करवा कर वापस अपनी बाइक लेने डीएम दफ्तर के सामने गए, तो उनकी बाइक बीआर 07 एएच 1989 गायब थी। इसके बाद कौशलेंद्र कुमार ने उक्त बातों की लिखित शिकायत लहेरियासराय थाना में किया है।
वहीं ,दूसर मामला लहेरियासराय थाना क्षेत्र के पोलो मैदान स्थित हनुमान मंदिर के नजदीक से हायाघाट थाना क्षेत्र के पौराम गांव निवासी स्व मोहन कुमार झा के पुत्र अविनाश कुमार झा की बाइक चोरी हो गई। जिस बाइक का नंबर बीआर 07 एबी 7572 है। जिसके बाद बाइक मालिक अविनाश झा ने गाड़ी चोरी होने की लिखित शिकायत लहेरियासराय में किया है। बाइक चोरी की सूचना मिलने के बाद लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज की छानबीन किया तो सीसीटीवी में बाइक चोरी करने वाले आरोपी की करतूत कैद हो गई।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…