Home Featured दरभंगा पुलिस ने बरामद किए पचास गुमशुदा मोबाइल, लोगों ने जताया आभार।
2 weeks ago

दरभंगा पुलिस ने बरामद किए पचास गुमशुदा मोबाइल, लोगों ने जताया आभार।

दरभंगा: बुधवार को एसडीपीओ अमित कुमार ने ऑपरेशन मुस्कान के चोरी और गुम हुए पचास मोबाइल को बरामद कर धारकों को वितरित किया है।

Advertisement

इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ने बताया कि जन सुनवाई के क्रम में उनको जनता से लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायत प्राप्त होती थी, इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मोबाइल रिकवरी टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर गुम हुए कुल पचास मोबाइल को बरामद कर संबंधित धारकों को सौंप दिया गया।

Advertisement

विभिन्न थाना क्षेत्रों से गायब हुए मोबाइल की बरामदगी में कोतवाली थाना से पंद्रह, पत्तोर थाना क्षेत्र से चार, लहेरियासराय थाना क्षेत्र से तीन, सिमरी थाना के पांच, सदर थाना तीन, नगर थाना के पांच, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के दो, एपीएम थाना क्षेत्र के पांच मोबाइल, जाले थाना एवं बिशनपुर थाना के दो – दो, बिरौल, बेंता, बहेड़ी एवं भल्लपट्टी थाना क्षेत्र के एक मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

Advertisement

वहीं गुमशुदा मोबाइल मिलने पर लोगों के चेहरे खिल उठे। पुलिस ने बरामद फोन उनके मालिकों को सौंपे, जिससे नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कई लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्नाव पुलिस की सराहना की और उनका दिल से धन्यवाद किया।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…