दरभंगा पुलिस ने बरामद किए पचास गुमशुदा मोबाइल, लोगों ने जताया आभार।
दरभंगा: बुधवार को एसडीपीओ अमित कुमार ने ऑपरेशन मुस्कान के चोरी और गुम हुए पचास मोबाइल को बरामद कर धारकों को वितरित किया है।
इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ ने बताया कि जन सुनवाई के क्रम में उनको जनता से लगातार मोबाइल गुम होने की शिकायत प्राप्त होती थी, इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मोबाइल रिकवरी टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर गुम हुए कुल पचास मोबाइल को बरामद कर संबंधित धारकों को सौंप दिया गया।
विभिन्न थाना क्षेत्रों से गायब हुए मोबाइल की बरामदगी में कोतवाली थाना से पंद्रह, पत्तोर थाना क्षेत्र से चार, लहेरियासराय थाना क्षेत्र से तीन, सिमरी थाना के पांच, सदर थाना तीन, नगर थाना के पांच, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के दो, एपीएम थाना क्षेत्र के पांच मोबाइल, जाले थाना एवं बिशनपुर थाना के दो – दो, बिरौल, बेंता, बहेड़ी एवं भल्लपट्टी थाना क्षेत्र के एक मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
वहीं गुमशुदा मोबाइल मिलने पर लोगों के चेहरे खिल उठे। पुलिस ने बरामद फोन उनके मालिकों को सौंपे, जिससे नागरिकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कई लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्नाव पुलिस की सराहना की और उनका दिल से धन्यवाद किया।
रेलवे ट्रैक के किनारे घायल और अचेत अवस्था में मिला युवक, एसआई की तत्परता से बची जान।
दरभंगा: दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड पर दरभंगा के लाधा और मोहम्मदपुर रेलवे लाइन के बीच रेलवे ट्र…