Home Featured दरभंगा एम्स बन जाने से लोगों को मिलेगी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा : मुख्यमंत्री।
19 hours ago

दरभंगा एम्स बन जाने से लोगों को मिलेगी अच्छी स्वास्थ्य सुविधा : मुख्यमंत्री।

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में पहली बार पटना में एम्स के निर्माण का निर्णय लिया गया था। जो अब काफी अच्छे ढंग से बन गया है।

Advertisement

यहां पर काफी लोग ईलाज कराने जाते हैं। दूसरी बार भी वर्ष 2015 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में ही यह तय हो गया था कि बिहार में एक और एम्स बनेगा। उन्होंने कहा कि तत्कालीन वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली से भी हम मिले थे और उनसे कहा था कि पटना में एक एम्स हो गया है और अब दूसरी जगह दरभंगा में एक और एम्स बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब लोगों को शुरू से ही कहते रहे कि बिहार में दो एम्स का निर्माण होना चाहिए। वर्ष 2019 में तत्कालीन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ज.पी. नड्डा जब पटना आए थे, तो हम उस समय भी उनसे आग्रह किए कि आप इसको जल्दी से बनवाइए।

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दरभंगा के शोभन में एम्स शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों की पहले इच्छा थी कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल को ही एम्स के रूप में स्वीकार कर लिया जाय, लेकिन उसमें दिक्कत होने पर फिर दूसरी जगह एम्स बनाने का निर्णय लिया गया। आपलोग आज जहां पर बैठे हुए हैं। इसी जगह को दरभंगा के जिलाधिकारी द्वारा एम्स के निर्माण के लिए चुना गया है। हम जब यहां पर आए और देखे तो बोले कि यह जगह दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए बहुत अच्छी है। अब यहां पर राज्य सरकार द्वारा रास्ते का चौड़ीकरण कराया जाएगा, ताकि यहां आने-जाने में काफी सहूलियत हो। उन्होंने कहा कि दरभंगा में एम्स बन जाने से शहर का बहुत विस्तार होगा। सबलोगों को ईलाज के लिए यहां पर अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री उपस्थित हैं, इसके लिये मैं आपका अभिनंदन करता हूं, स्वागत करता हूं। आपलोग आदरणीय प्रधानमंत्री को देखने के लिए, उनकी बातों को सुनने के लिए यहां उपस्थित हुए हैं, यह बड़ी खुशी की बात है। आज के कार्यक्रम में यहां उपस्थित होने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का मैं स्वागत करता हूं, अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी के द्वारा दरभंगा एम्स का शिलान्यास किया जा रहा है, यह हम सबके लिये महत्वपूर्ण अवसर है। दरभंगा में एम्स बन जाने से लोगों को काफी अच्छी चिकित्सा सेवा उपलब्ध होगी और ईलाज कराने में काफी सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री न े कहा कि राज्य सरकार द्वारा दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी विस्तार किया जा रहा है। यह पटना के पीएमसीएच के बाद दूसरा सबसे पुराना अस्पताल है। अब यहां पर 2500 बेडों की व्यवस्था रहेगी, जिससे मरीजों के ईलाज में आसानी होगी।

Advertisement

पटना के पीएमसीएच का भी विस्तार किया जा रहा है, इसे विश्वस्तरीय अस्पताल बनाया जा रहा है, ताकि लोगों को ईलाज में और सहूलियत हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों को बहुत खुशी है कि आदरणीय प्रधानमंत्री यहां पधारे हैं। हमलोग जैसा एक्स के निर्माण के बारे में सोचे हैं। मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार की देख-रेख में एम्स का निर्माण काफी अच्छे ढंग से होगा। मैं यहां उपस्थित लोगों से अनुरोध करूंगा कि आपसब प्रधानमंत्री जी के स्वागत में हाथ उठाइए और उनका अभिनंदन करें।

Share

Check Also

भैंस चोरी कर रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर पिटाई।

दरभंगा: मंगलवार की देर रात करीब 1 बजे गैवाल गांव में भैंस की चोरी करते एक युवक को ग्रामीणो…