Home Featured रिश्वतखोरी के आरोप में प्रशिक्षु दारोगा निलंबित।
2 weeks ago

रिश्वतखोरी के आरोप में प्रशिक्षु दारोगा निलंबित।

दरभंगा: एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने गुरुवार को भी रिश्वतखोरी के आरोप में वाजितपुर थाने के प्रशिक्षु दारोगा को निलंबित कर पुलिस केंद्र में योगदान देने का आदेश दिए हैं। जिससे दरभंगा पुलिस महकमें में हड़कंप मच हुई है।

Advertisement

प्रशिक्षु दारोगा शशि भूषण रजक का वाजितपुर थाना कांड संख्या 37/24 में अभियुक्त से पैसा लेने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद उक्त वीडियो का सत्यापन एवं जांच कर प्रतिवेदन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपुर एवं अंचल पुलिस निरीक्षक बहेड़ा से कराई गई। जांच में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपुर एवं पुलिस निरीक्षक बहेड़ा द्वारा जांच के दौरान प्रशिक्षु दारोगा शशिभूषण रजक वायरल वीडियो सत्यापन एवम पैसे लेने के द्वारा कांड संख्या 37/24 के अभियुक्त से पैसा लेने का वीडियो में संलिप्तता पाई गई। जिसके बाद एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने गुरुवार को वाजितपुर थाने के प्रशिक्षु दरोगा को निलंबित करते हुए दरभंगा पुलिस केंद्र में योगदान देने का आदेश दिए हैं।

Advertisement

जांच के घेरे में फंसे थानाध्यक्ष दीपक कुमार, नगर अरविंद कुमार, मब्बी दीपक कुमार की भी मुश्किलें बढ़ गई है कि यदि जांच में घूसखोरी की कुछ भी सबूत जांच पदाधिकारी को मिला और फिर एसएसपी के पास जाती है तो कार्रवाई न हो जाए। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने कहा ईमानदारी से काम नहीं करने पर कार्रवाई होगी।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…