अमृत झा ने संभाला एलएनएमयू के विकास सह बजट पदाधिकारी का कमान।
दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के विकास पदाधिकारी सह बजट पदाधिकारी सह विश्वविद्यालय अभियंत्रण सेल के प्रभारी का कमान मिथिला विश्वविद्यालय के उप खेल पदाधिकारी सह मनोविज्ञान विभाग के सहायक आचार्य अमृत कुमार झा ने संभाल लिया है।
प्रभार ग्रहणोंपरांत अमृत कुमार झा ने कहा कि मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी का आभार प्रकट करते हैं उन्होंने जो हम पर भरोसा जताया है, उसके लिये पूरे कर्तव्यपरायणता के साथ मैं सदैव अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दूंगा व साथ ही सभी संचिकाओं का दैनिक रूप से त्वरित निपटारा मेरा प्राथमिकता होगा।
इस अवसर पर मिथिला विश्वविद्यालय के कुलानुशासक सह खेल पदाधिकारी प्रो. अजय नाथ झा, छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार यादव, प्रभारी कुलसचिव प्रो. अशोक कुमार मेहता, भू-संपदा पदाधिकारी सह उप कुलानुशासक डॉ. कामेश्वर पासवान, उप-परीक्षा नियंत्रक (तकनीकी सह व्यावसायिक शिक्षा) डॉ. मनोज कुमार, उप-परीक्षा नियंत्रक (शोध) डॉ. सुरेश पासवान, प्रेसीडेंट पीजी एथेलेटिक्स डॉ. प्रियंका राय, पूर्व जैम आफिसर डॉ. प्रनतारति भंजन, चंद्रधारी मिथिला महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अबसार आलम, महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय, दरभंगा के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सुजीत कुमार साफी, डॉ. चंदन कुमार ठाकुर, खेल विभाग के मनीष राज, उत्सव पराशर व राघव आचार्य सहित कई आचार्य व कर्मी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…