वायुसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी से 27 लाख 71 हजार रुपए की हुई ठगी।
दरभंगा: बिरौल थाना क्षेत्र के वायुसेना से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी से साइबर अपराधियों ने करीब 27 लाख 71 हजार रुपए की हुई ठगी कर ली। उन्होंने थाने में शिकायत कराई है। बताया जाता है कि बिरौल थाना क्षेत्र के पटनिया निवासी सुधीर झा के पुत्र आलोक झा जिले के साइबर थाने में शिकायत में कहा है कि 30 दिसंबर को वायुसेना से अवकाश प्राप्त हुआ हुआ हूं।
जिसके बाद मोबाइल 8670381989 एवं 9156683215 से एक कम्पनी का निर्माण करने वाले के लिए एक मैसेज आया। फिर उससे जुड़े, जिसके बाद उसने दो एप डाउनलोड करवाया। फिर करीब 14 बार में करीब 27 लाख 71 हज़ार की साइबर ठगी का शिकार हुआ हूं। जिसे लेकर थाने में आलोक कुमार ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। साइबर थानाध्यक्ष ने आलोक कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है। बता दें कि इन दिनों लगातार साइबर ठगी की घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…