Home Featured दरभंगा शहर में दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फ़ायरिंग, आरोपी को पकड़कर लोगों ने जमकर पीटा
3 weeks ago

दरभंगा शहर में दिनदहाड़े हुई ताबड़तोड़ फ़ायरिंग, आरोपी को पकड़कर लोगों ने जमकर पीटा

देखिए वीडियो भी  

दरभंगा: एकतरफ जहां दरभंगा में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर बुधवार तक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी थी, वही कार्यक्रम समापन के अगले ही दिन दरभंगा शहर में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग ने पुलिस के इकबाल पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है। शहर के विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के रामबाग अवस्थित कामेश्वर धार्मिक न्यास ट्रस्ट के कार्यालय में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग से अपरातफरी मच गयी। हालांकि फायरिंग के आरोपी को दबोच लिया गया और लोगों ने उसकी जनकर धुनाई भी कर दी। लोगों की पिटाई से घायल आरोपी का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।

Advertisement

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोपहर तीन बजे के करीब दाढ़ी-मूछ वाला एक अधेड़ बड़ा बैग लेकर धार्मिक न्यास के कार्यालय में पहुंचा। उसके पहुंचने पर कर्मियों ने उसे बाहर जाने को कहा। बुजुर्ग ने अपने आप को कामेश्वर सिंह का आदमी बताते हुए बाहर जाने से मना कर दिया। उसने हाथ में लिए लाठी से कर्मी बैद्यनाथ पर हमला कर सिर फोड़ दिया। बीचबचाव करने आए तिलाई मंडल के सिर पर भी लाठी मार कर फोड़ दिया। उसके बाद कार्यालय में अफरातफरी मच गई। कई कर्मियों ने अपने को दूसरे कमरे में अंदर से बंद कर लिया।

Advertisement

इसी बीच हमलावर ने अपने झोले से मस्कट निकालकर करीब 10 राउंड फायरिंग की। गनीमत रही कि कोसी को गोली नहीं लगी। गोली की आवाज सुनते ही वहां अफरातफरी मच गई। हिम्मत जुटाकर लोगों ने उसे दबोच लिया।

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही थाना की पुलिस के साथ साथ सदर एसडीपीओ अमित कुमार भी दलबल के साथ पहुंचे और घायल आरोपी को हिरासत में लेकर ईलाज केलिए डीएमसीएच भिजवाया।

Advertisement

एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमलावर ने पुलिस को बताया कि वह कटिहार के मनिहारी निवासी हीरा लाल यादव का पुत्र वृहस्पति यादव है। उसके पास से पुलिस ने एक झोला भी बरामद किया है। झोले से टॉर्च, रस्सी व खाना बनाने के सामान बरामद किये गये हैं। लोगों की पिटाई से घायल होने के बाद पुलिस कस्टडी में उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया है। घटना के कारणों को लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उसके पास मस्कट और बड़ी संख्या में कारतूस कहां से आए? फिलहाल विभागीय परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…