ससुराल में नवविवाहिता की मौत, पिता के आवेदन पर मामला दर्ज।
दरभंगा: दहेज के लिए 12 नवंबर को एक नवविवाहित की हत्या कर दी गई। मामला घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जयदेवपट्टी गांव का है। मृतका की पिता के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि मृतका के पति ने अपने पिता, मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर साजिश के तहत नवविवाहित की हत्या कर दी और बिना मायका पक्ष को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।
मृतका के पिता मधेपुर थाना क्षेत्र के बाकी गांव के रहने वाले नुनु झा ने बताया कि उन्होंने अपनी 20 साल की बेटी तनु कुमारी की शादी 8 माह पहले जयदेवपट्टी गांव के रहने वाले राहुल झा से कराई थी। शादी के बाद से लड़की से पैसा की मांग शुरू कर दी गई थी
लड़की के पिता नुनु झा ने बताया कि अपने बेटी की शादी 18 फरवरी 2024 को की थी और दहेज में ढाई लाख रुपये भी दिए थे। मेरी बेटी की ओर से शादी के बाद से ही मुझे बार बार बताया जा रहा था कि ससुराल वाले गाड़ी मांग रहे हैं। गाड़ी नहीं देने पर जान से मारने का धमकी दी जा रही है।
मृतका के पिता ने बताया कि किसी अनहोनी की आशंका पर मैंने अपनी बेटी को अपने पास बुला लिया। 9 नवंबर को तनु का पति राहुल झा मेरे घर आया और जबरदस्ती उसे अपने घर जयदेवपट्टी ले गया। उसके बाद वह खुद गांव से बाहर चला गया। 12 नवंबर को तनु के ससुर बौआ झा, सुधीरा देवी, पल्लवी देवी, गौतनी सोनी देवी समेत अज्ञात लोगों ने मिलकर मेरी बेटी तनु की हत्या कर दी। हत्या में मृतका के पति राहुल झा भी शामिल है, क्योंकि उसी ने सारी योजना बनाई थी।
इधर, मामले में आवेदन मिलने के बाद FIR दर्ज करते हुए घनश्यामपुर थाना की पुलिस हरकत में आई। जांच में जुट गई। शुक्रवार को पुलिस ने घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के भट्ठा के पीछे श्मशान घाट से सबूत जुटाए। घनश्यामपुर थाना के सब इंस्पेक्टर रामकुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि यहीं पर नवविवाहिता का शव जलाया गया था। केवल राख ही मिला है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई शुरू कर रही है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…