Home Featured ससुराल में नवविवाहिता की मौत, पिता के आवेदन पर मामला दर्ज।
November 15, 2024

ससुराल में नवविवाहिता की मौत, पिता के आवेदन पर मामला दर्ज।

दरभंगा: दहेज के लिए 12 नवंबर को एक नवविवाहित की हत्या कर दी गई। मामला घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के जयदेवपट्टी गांव का है। मृतका की पिता के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि मृतका के पति ने अपने पिता, मां और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर साजिश के तहत नवविवाहित की हत्या कर दी और बिना मायका पक्ष को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया।

Advertisement

मृतका के पिता मधेपुर थाना क्षेत्र के बाकी गांव के रहने वाले नुनु झा ने बताया कि उन्होंने अपनी 20 साल की बेटी तनु कुमारी की शादी 8 माह पहले जयदेवपट्टी गांव के रहने वाले राहुल झा से कराई थी। शादी के बाद से लड़की से पैसा की मांग शुरू कर दी गई थी

लड़की के पिता नुनु झा ने बताया कि अपने बेटी की शादी 18 फरवरी 2024 को की थी और दहेज में ढाई लाख रुपये भी दिए थे। मेरी बेटी की ओर से शादी के बाद से ही मुझे बार बार बताया जा रहा था कि ससुराल वाले गाड़ी मांग रहे हैं। गाड़ी नहीं देने पर जान से मारने का धमकी दी जा रही है।

Advertisement

मृतका के पिता ने बताया कि किसी अनहोनी की आशंका पर मैंने अपनी बेटी को अपने पास बुला लिया। 9 नवंबर को तनु का पति राहुल झा मेरे घर आया और जबरदस्ती उसे अपने घर जयदेवपट्टी ले गया। उसके बाद वह खुद गांव से बाहर चला गया। 12 नवंबर को तनु के ससुर बौआ झा, सुधीरा देवी, पल्लवी देवी, गौतनी सोनी देवी समेत अज्ञात लोगों ने मिलकर मेरी बेटी तनु की हत्या कर दी। हत्या में मृतका के पति राहुल झा भी शामिल है, क्योंकि उसी ने सारी योजना बनाई थी।

Advertisement

इधर, मामले में आवेदन मिलने के बाद FIR दर्ज करते हुए घनश्यामपुर थाना की पुलिस हरकत में आई। जांच में जुट गई। शुक्रवार को पुलिस ने घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के भट्ठा के पीछे श्मशान घाट से सबूत जुटाए। घनश्यामपुर थाना के सब इंस्पेक्टर रामकुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि यहीं पर नवविवाहिता का शव जलाया गया था। केवल राख ही मिला है। पुलिस साक्ष्य जुटाकर कार्रवाई शुरू कर रही है।

Advertisement
Share

Check Also

भीषण ठंड के कारण पुनः बढ़ाई गई आठवीं कक्षा तक की छुट्टी।

दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…