पुरानी रंजिश में छात्र को चाकू मारकर किया घायल, डीएमसीएच में भर्ती।
दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के एकमीघाट में एक बारहवीं के छात्र को चाकू से गोदकर जख्मी कर दिया गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में लहुलुहान छात्र को डीएमसीएच में भर्ती कराया है। घटना शुक्रवार शाम को हुई है। जख्मी की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सिनुआरा गांव निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र सूरज सिंह(18) के तौर पर हुई है।
बताया जाता है कि एक माह पहले कोचिंग में पढ़ाई के दौरान सूरज की झड़प अपने सहपाठी हायाघाट थाना क्षेत्र के थलवारा गांव निवासी दीपक कुमार से हुई थी। उसी खुन्नस को लेकर चाकूबाजी हुई है।
जख्मी के पिता राजकुमार सिंह ने बताया कि सूरज बाइक से जा रहा था। इसी दौरान एकमी चौक के निकट पांच-छह लड़को ने उसे घेर लिया। मारपीट के दौरान एक लड़का चाकू से वार करने लगा। सूरज की पीठ,सिर,गर्दन,कान एवं गाल पर चाकू का गहरा जख्म है। डीएमसीएच के चिकित्सकों ने सिटी स्कैन कराया है। फिलहाल गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि घटना की जानकारी बहादुरपुर पुलिस को दी गई है।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…