अवैध दवा दुकान पर ड्रग इंस्पेक्टर की छापेमारी से मचा हड़कंप।
दरभंगा: सिंहवाड़ा सिमरी थाना क्षेत्र के सढ़वारा में चल रहे अवैध दवा दुकान पर ड्रग इंस्पेक्टर नीतू बाला के नेतृत्व में हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया। चार सदस्य टीम ने छापा मार दवा जब्त करने के साथ ही दुकान को सील कर दिया है। छापेमारी दल में दंडाधिकारी के रूप में बीपीआरओ मधुकांत प्रसाद मौजूद थे।
सिमरी थाना की पुलिस बल की उपस्थिति में कार्रवाई हुई है। ड्रग इंस्पेक्टर के अलावा टीम में रचना कुमारी, राजेश कुशवाहा शामिल थे। ड्रग इंस्पेक्टर नीतू बाला ने बताया कि सिविल सर्जन के आदेश के आलोक में छापेमारी हुई है। सूचना मिली थी कि सढ़वारा निवासी रौशन कुमार सहनी अवैध रूप से दवा दुकान चला रहा है।
जांच में पता चला कि उसके पास कोई लाइसेंस नहीं है। वही उसके पास से 108 प्रकार की दावा जब्त किया गया है। छापेमारी के दौरान मौके से आरोपी फरार हो गया। दुकान से बरामद दवा को जब्त कर साक्ष्य के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है। मौके पर सिमरी थाना से एसआई पंकज रजक मौजूद थे। बताया गया है कि सढ़वारा के ही एक व्यक्ति ने लोक शिकायत निवारण में शिकायत किया था कि सढ़वारा में अवैध दवा दुकान से नशीली कफ सिरप की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। बिना लाइसेंस की दुकान का कोई बोर्ड भी नही लगा है। बताया गया कि कार्रवाई जारी रहेगी। सढ़वारा में दवा दुकान में छापेमारी करती टीम।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…