Home Featured खराब मौसम के कारण लगातार दसवें दिन दरभंगा – दिल्ली की विमान रद्द।
2 weeks ago

खराब मौसम के कारण लगातार दसवें दिन दरभंगा – दिल्ली की विमान रद्द।

दरभंगा: एयरपोर्ट से लगातार 10 वें दिन से दिल्ली जाने वाली तीसरी विमान का परिचालन प्रभावित रहा है। जिसके कारण यात्री को काफी परेशानी हुई। शुक्रवार को दरभंगा से दिल्ली के लिए दो विमानों का परिचालन हुई। वहीं, मुंबई ,बैगलुरु,हैदराबाद और कलकत्ता के एक-एक विमानों का परिचालन हुई। दरभंगा एयरपोर्ट के एक्स साइड के अनुसार शुक्रवार को 12 विमानों का परिचालन किया गया। जिससे लगभग 1800 यात्रियों ने यात्रा किया। जबकि दिल्ली जाने वाली तीसरी विमान मौसम के कारण रद्द कर दिया गया।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…