Home Featured कलश शोभा यात्रा के साथ श्यामा नाम धुन नवाह की हुई शुरुआत।
2 weeks ago

कलश शोभा यात्रा के साथ श्यामा नाम धुन नवाह की हुई शुरुआत।

दरभंगा:  राज परिसर स्थित मां श्यामा माई मंदिर के प्रांगण से मंगलवार को 700 कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली। यह कलश शोभा यात्रा श्यामा माई मंदिर परिसर से निकलकर दरभंगा टावर होते हुए मिर्जापुर, गौशाला नवरत्न मंदिर आदि स्थलों का परिभ्रमण कर फिर श्यामा माई मंदिर पहुंची। इसके बाद विधिवत तरीके से वैदिक मंत्रोचार के बीच श्यामा नाम धुन नवाह की शुरुआत हो गई।

Advertisement

मां श्यामा माई न्यास समिति के अध्यक्ष डॉक्टर एस एम झा ने बताया कि प्रोफेसर जयशंकर झा के नेतृत्व में नवाह संचालन समिति की ओर से 9 दिवसीय श्यामा नाम धुन नवाह की शुरुआत कर दी गई है। सहसंयोजक मधुबाला सिंहा की अगुवाई में निकाली गई भव्य कलश शोभा यात्रा में शामिल सभी कन्याओं को वस्त्र, प्रसाद समिति की ओर से दिया गया। इस बार का श्यामा नाम धुन नवाह का आयोजन बहुत ही खास है। इसके शुरू होते ही पूरा इलाका श्यामा नाम धुन में विभोर हो चुका है।

Advertisement

विश्वविद्यालय प्रशासन भी इसमें बढ़ चढ़कर सहयोग कर रही है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से 25 और कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय से भी 25 स्वयंसेवकों की तैनाती की गई है। पूरे आयोजन को व्यवस्थित तरीके से पूरा करने की रूपरेखा तैयार है। क्षेत्र के विद्वानों और अनुभवी समाज सेवियों की देखरेख में यह आयोजन बहुत ही उत्साह के साथ किया जा रहा है।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…