रेफरल अस्पताल भवन निर्माण को लेकर समाप्त हुआ एमएसयू का अनशन।
दरभंगा: मिथिला स्टुडेंट यूनियन द्वारा पिछले तीन दिनों से लगातार चल रहा आमरण अनशन स्वास्थ्य विभाग के गैर संचारी रोग पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्र, जिला लेखा पदाधिकारी बसंत कुमार झा एवं बीडीओ डीएन यादव से सफल वार्ता के उपरांत शनिवार को समाप्त हो गया। उनकी मांगों में रेफरल अस्पताल के नए भवन निर्माण के साथ ही रेफरल अस्पताल में पेयजल,साफ सफाई, शौचालय वाहन पार्किंग एवं, अल्ट्रासाउंड की समुचित व्यवस्था सहित अन्य मांगें शामिल थी।
उनकी मांगों पर सकारात्मक वार्ता के बाद अनशनकारी रंधीर झा बाबा, अशोक सिंह को जूस पिला कर अनशन को समाप्त किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता आदित्य मंडल, सुमित माउंबेहटिया, अंकित आजाद, अंकित झा, राजेश मंडल, रमेश बाबा, निखिलेश झा, राकेश मिश्रा, कमलेश मंडल, संजीव झा, सोनू पासवान, परमानंद यादव, राजीव कुमार मेहता आदि मौजूद थे।
भागवत कथा के पांचवें दिन उमड़ा आस्था का सैलाब।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा मंदिर परिसर में श्रीमद्भागव…