Home Featured रेफरल अस्पताल भवन निर्माण को लेकर समाप्त हुआ एमएसयू का अनशन।
November 16, 2024

रेफरल अस्पताल भवन निर्माण को लेकर समाप्त हुआ एमएसयू का अनशन।

दरभंगा: मिथिला स्टुडेंट यूनियन द्वारा पिछले तीन दिनों से लगातार चल रहा आमरण अनशन स्वास्थ्य विभाग के गैर संचारी रोग पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार मिश्र, जिला लेखा पदाधिकारी बसंत कुमार झा एवं बीडीओ डीएन यादव से सफल वार्ता के उपरांत शनिवार को समाप्त हो गया। उनकी मांगों में रेफरल अस्पताल के नए भवन निर्माण के साथ ही रेफरल अस्पताल में पेयजल,साफ सफाई, शौचालय वाहन पार्किंग एवं, अल्ट्रासाउंड की समुचित व्यवस्था सहित अन्य मांगें शामिल थी।

Advertisement

उनकी मांगों पर सकारात्मक वार्ता के बाद अनशनकारी रंधीर झा बाबा, अशोक सिंह को जूस पिला कर अनशन को समाप्त किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता आदित्य मंडल, सुमित माउंबेहटिया, अंकित आजाद, अंकित झा, राजेश मंडल, रमेश बाबा, निखिलेश झा, राकेश मिश्रा, कमलेश मंडल, संजीव झा, सोनू पासवान, परमानंद यादव, राजीव कुमार मेहता आदि मौजूद थे।

Advertisement
Share

Check Also

भाजपा-जदयू के राज में मिथिला के तालाबों को भू-माफिया द्वारा भर कर बेच दिया गया : धीरेन्द्र झा।

दरभंगा: भाकपा (माले) पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहा कि भाजपा-ज…