बाढ़ के पानी में डूबने से बालक की मौत, परिवार में पसरा मातम।
दरभंगा: जिले के गोरामानसिंह पंचायत के चतरा गांव पूर्वी टोला में शनिवार को बाढ़ के पानी में डूबने से बच्चे की मौत हो गई। मृतक बालक की पहचान पूर्वी टोला निवासी संजय मुखिया के पुत्र जयकुमार (9) के रूप में हुई है। घटना शौच करने जाने के दौरान हुई है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच में भेजा दिया है। घटना मृतक बालक के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर जमा बाढ़ की पानी में पैर फिसलने से हुई है।
मृतक के पिता संजय मुखिया ने बताया कि उनका पुत्र जयकुमार अपने पड़ोस के ही एक लड़के के साथ शौच के लिए शनिवार को घर से निकला था। कुछ ही समय बाद उसके साथ शौच करने गए बच्चे ने आकर घर के लोगों को जानकारी दी कि वो डूब रहा है। जब तक लोग वहां पहुंचकर जय को बाहर निकाले। वह दम तोड़ चुका था।
ग्रामीणों ने स्थानीय चिकित्सक से बालक को दिखाया। जिसके बाद चिकित्सक ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि घटना की सूचना मिलने पर बड़गांव थानाध्यक्ष कल्पना कुमारी दलबल के साथ चतरा गांव में पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि संजय मुखिया के तीन बच्चों में जय कुमार बीच वाला संतान था। संजय मुखिया गांव में ही रहकर मेहनत मजदूरी करते हैं। घटना के बाद मृतक की मां सुधा देवी का रो रोकर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है। मौत शौच के दौरान पानी में फिसलने से डूब कर हो गई। बता दें कि बीते महीने सितंबर में कोसी नदी के पश्चिमी तटबंध टूटने से आई भीषण बाढ़ के चपेट में चतरा गांव भी आया था। चौर के इलाके में अब भी पर्याप्त पानी अटका है। उसी में फिसल कर डूबने से बच्चे की मौत हो गई।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…