कलश शोभायात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ शुरू।
दरभंगा: बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र उघड़ा गांव स्थित मां अम्बा जी मंदिर से शनिवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
कलश यात्रा अम्बा जी मंदिर परिसर से शुरू हुई और निम्हा गांव, कमला मंडप से होते हुए वापस मंदिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। इसके पश्चात अरणी मंथन के साथ विद्वत आचार्यों की मौजूदगी में शास्त्रोक्त विधि से कलश पूजन के बाद भागवत कथा के सभी कार्यक्रम की शुरूआत की गई। यात्रा में बड़ी संख्या में कुमारी कन्या और महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई। इससे पूर्व कथा स्थल पर हवन पूजन किया गया। कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक श्री भरत भारद्वाज महाराज जी ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।
उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।
वहीं मुख्य यजमान विश्वनाथ महतो ने बताया कि यह भागवत कथा ज्ञान यज्ञ दिनांक 16 नवंबर से शुरू होकर 23 नवम्बर को पूर्णाहुति के बाद समाप्त होगी। श्री महतो ने कहा प्रत्येक दिन संध्या से छह बजे से नौ बजे तक वृंदावन से आए भरत भारद्वाज महाराज जी के द्वारा संगीतमय भागवत कथा वाचन किया जाएगा। रात्रि के दस बजे से आगंतुक भक्तों के लिए विभिन्न प्रकार के धार्मिक झांकी, नाटक, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक दिन होगा। इस दौरान मेला का लगाया गया है। इसमें आठ प्रकार के झूला, खिलौना का दुकान, मीणा बाजार, खाने की वस्तुएं आदि की दुकानें उपलब्ध रहेगी।
इस दौरान दिनेश मुखिया, ललन महतो, नवीन महतो, साजन महतो, मनोज महतो, मुरारी महतो, ओम प्रकाश झा, भरत महापात्र, अमर पूर्वे, मनोज महतो आदि श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर दिखें।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।
दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…