Home Featured दो बाइकों की टक्कर में पूर्व वार्ड सदस्य की मौत, बाइक चालक फरार।
2 weeks ago

दो बाइकों की टक्कर में पूर्व वार्ड सदस्य की मौत, बाइक चालक फरार।

दरभंगा: कमतौल थाना क्षेत्र के अहियारी दक्षिणी पंचायत के चनुआटोल निवासी पूर्व वार्ड सदस्य उपेंद्र पंडित की मौत शनिवार को बाइक की टक्कर होने से हो गई। परिजनों ने बताया कि उपेंद्र पंडित अपनी बाइक से धान कटाने के लिए घर से निकले थे।

Advertisement

सुबह 10:15 बजे भरवाड़ा कमतौल पथ में सोतिया चौर के मिर्जापुर जाने वाली टी पॉइंट के पास ब्रह्मपुर की तरफ से तेज गति से आ रही एक पल्सर बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार युवक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इसमें पूर्व वार्ड सदस्य उपेंद्र पंडित सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। सिर और चेहरे पर गहरी चोट लगी।

Advertisement

वहीं, टक्कर मारने वाला बाइक सवार गाड़ी सहित सड़क किनारे स्थित एक तालाब नुमा गड्ढे में जा गिरा। वह बाइक को घटनास्थल पर छोड़कर ही, वहां से फरार हो गया। जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन व पुलिस सहित काफी स्थानीय लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। उन्हें आनन-फानन में ऑटो से इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

Advertisement

इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए दरभंगा DMCH भेज दिया गया है। वहीं, दोनों बाइक जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की तीन बेटी और 2 बेटा है। तीनों बेटी और 1 बेटे की शादी हो चुकी है। पत्नी सहित सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…