रेडियो समाचार सिखाता है कि तय समय सीमा में कैसे रखें अपनी सारी बात : प्रो० रहमतुल्लाह।
दरभंगा: शनिवार को स्थानीय महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा में क्विज, संभाषण, वाद-विवाद, मेंहदी व रंगोली सांस्कृतिक प्रतियोगिता सह विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली “कला कुंभ 2024” के लिये टीम चयन का आयोजन प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह ने कहा कि एक अच्छा वक्ता वही हो सकता है जो पहले एक अच्छा श्रोता होगा। खबरों की प्रमाणिकता व छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिये रेडियो महत्वपूर्ण है। साथ ही साथ अब आप डायरेक्ट मोबाइल में से विभिन्न एप रेडियो के क्षेत्र में एआईआर व बी.बी.सी. व हिंदू अखबार का एप डाउनलोड कर सकते हैं। डिसकवरी चैनल से जुड़ सकते हैं। योजना, कुरुक्षेत्र व इंडिया टुडे का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं। आज भी छात्रों को रेडियो पर प्रसारित होने वाला समाचार बुलेटिन नियमित रूप से सुनना चाहिये, वो आपको तय समय में अपनी सारी बातों को कैसे रखा जाय, इसमें दक्षता प्रदान करता है। महाविद्यालय व विश्वविद्यालय स्तर पर भाग लेने वाले कार्यक्रम में एक तय समय सीमा में आपको अपनी बातों को रखना पड़ता है, जिसमें उपरोक्त सलाह आपके कम्युनिकेशन स्किल व प्रजेंटेशन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन में सहायक होगी।
विभिन्न विधाओं में दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिसमें से संभाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशु झा, द्वितीय स्थान स्वीटी व तृतीय स्थान रिया कुमारी, वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी, द्वितीय स्थान चंदा व संयुक्त रूप से तृतीय स्थान आनंद व रौशन, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आनंद, द्वितीय स्थान प्रियंका व तृतीय स्थान रौशन, मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मरियम फातिमा, द्वितीय स्थान गुलनाज परवीन व तृतीय स्थान आलिया सुल्तान व रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राची कुमारी, द्वितीय स्थान सकरिन परवीन व तृतीय स्थान मधु कुमारी को मिला।
वहीं विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली 30 नवंबर 2024 से 3 दिसंबर 2024 तक होनेवाली चार दिवसीय “अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव:- कला कुंभ 2024” कार्यक्रम के लिये महाविद्यालय से टीम चयन किया गया जिसमें संभाषण प्रतियोगिता के लिये निशु झा, वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिये साक्षी कुमारी व चंदा कुमारी, क्विज प्रतियोगिता के लिये आनंद, प्रियंका व रौशन, मेंहदी प्रतियोगिता के लिये मरियम फातिमा व रंगोली प्रतियोगिता के लिये प्राची कुमारी का चयन किया गया।
इस मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य सह इंग्लिश विभागाध्यक्ष प्रो. परवेज अख्तर, बर्सर सह भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ. शम्से आलम, राष्ट्रीय सेवा योजना की उप कार्यक्रम पदाधिकारी सह मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. रीता कुमारी, परीक्षा नियंत्रक सह हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक प्रभात, आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक सह गणित विभागाध्यक्ष डॉ. रंजन कुमार ठाकुर, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. सच्चिदानंद मिश्रा, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. संजय कुमार, मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. साधना कुमारी, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश चंद्रा, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. रंजीत कुमार व संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. स्नेहा कुमारी उपस्थित थे।
जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।
दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्या…