Home Featured जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।
2 weeks ago

जनसम्पर्क कार्यालय में बिससूत्री कार्यालय खोलने के विरुद्ध पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन।।

दरभंगा: समाहरणालय परिसर स्थित प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय के भवन में बीस सूत्री का कार्यालय खोले जाने के प्रस्ताव पर जिला के विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों ने आपत्ति जताई है। शनिवार को जिला के पत्रकारों ने डीएम राजीव रौशन एवं उप निदेशक सह सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद को ज्ञापन देकर अपनी आपत्ति जताते हुए कहा है कि प्रमंडलीय जन संपर्क कार्यालय में समाचार संकलन व अन्य कार्यों से प्रखंड और जिला स्तर के पत्रकारों का आना जाना लगा रहता है।

Advertisement

इस दौरान कई पत्रकार इस भवन के हॉल में बैठकर समाचार संकलन और प्रकाशन से संबंधित कार्यों का निष्पादन करते है। ऐसे में सूचना जन संपर्क कार्यालय परिसर में बीस सूत्री का कार्यालय खोले जाने से राजनीतिक गतिविधियां बढ़ने पर पत्रकारों के समाचार संकलन की गोपनीयता भंग होगी।

Advertisement

साथ ही विभिन्न सरकारी कार्यालयों के कार्य संपादन में प्रभाव पड़ेगा। मौके पर पत्रकार अमित कुमार,संतोष दत्त झा, लक्ष्मण कुमार, गुड्डू, दीपक कुमार झा, सूरज कुमार, त्रिपुरारी झा, मोहन चंद्रवंशी, लालटुन शर्मा, गिरीश कुमार, अमर कुमार मिश्रा, अविनाश कुमार मिश्रा, धीरेन्द्र मिश्रा, लालाबाबू अंसारी, रमेश कुमार शर्मा, प्रभास रंजन, संतोष दत्त झा, अभिषेक कुमार, चंद्रप्रकाश कर्ण, वरुण ठाकुर, दिलीप झा, संजय मंडल, रितेश कुमार सिंहा, राहुल गुप्ता, इम्तियाज अहमद, राकेश कुमार आफताब जिलानी

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…