भाजपा दरभंगा दक्षिणी के जिलाध्यक्ष बनाए गए विनय पासवान।
दरभंगा: भाजपा शीर्ष नेतृत्व के द्वारा दरभंगा को दो संगठन जिला में बांटा गया। शुक्रवार को बीजेपी संगठन महापर्व के क्रम में दरभंगा दक्षिणी जिला के लिए विनय कुमार पासवान सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष चुने गए। बहेरी आईटीआई कॉलेज के सभागार में दरभंगा जिलाध्यक्ष जीबछ सहनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में क्षेत्रीय प्रभारी सह प्रदेश महामंत्री शिवेश राम क्षेत्रीय पर्यवेक्षक विधायक डॉ० आलोक रंजन झा, क्षेत्रीय सह प्रभारी धीरेन्द्र सिंह के साथ साथ स्थानीय सांसद गोपाल जी ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे।
बैठक में पार्टी नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी तथा दीप प्रज्वलित कर संगठन महापर्व कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
क्षेत्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विधायक डॉ० आलोक रंजन झा ने बैठक मे उपस्थित सभी नेताओ तथा कार्यकर्ताओं को शीर्ष नेतृत्व की भावना से अवगत कराते हुए पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष विनय कुमार पासवान को दरभंगा दक्षिणी जिला का अध्यक्ष घोषित किया। जिसका मंच पर उपस्थित मंचस्थ नेताओं सभी मंडल अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से ताली बजाकर समर्थन किया।
नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष विनय पासवान ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि जैसे समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को जिलाध्यक्ष जैसा बड़ा पद देकर यह साबित कर दिया है कि भाजपा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की सोच को धरातल पर साकार कर रही है। उन्होंने स्थानीय सांसद डॉ० गोपाल जी ठाकुर एवं मंचस्थ नेताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में संगठन की मजबूती के लिए काम करेंगे।
सांसद ठाकुर ने नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष विनय पासवान को बधाई देते हुए कहा कि भाग सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चल रही है जिलाध्यक्ष के रूप में विनय पासवान का निर्वाचन इस बात को साबित करता है।
नौ दिनों से लापता युवक की हरियाणा क़े सोनीपत में मिली लाश।
दरभंगा: बीते नौ दिनों से लापता दरभंगा निवासी युवक की लाश शुक्रवार को हरियाणा क़े सोनीपत शहर…