Home Featured नौ दिनों से लापता युवक की हरियाणा क़े सोनीपत में मिली लाश।
3 hours ago

नौ दिनों से लापता युवक की हरियाणा क़े सोनीपत में मिली लाश।

दरभंगा: बीते नौ दिनों से लापता दरभंगा निवासी युवक की लाश शुक्रवार को हरियाणा क़े सोनीपत शहर के आदर्श नगर पुलिया के पास ड्रेन नंबर-6 में युवक का शव तैरता हुआ मिला है।

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक प्रहलाद सोनीपत के ऋषिकुल स्कूल के पास स्थित कॉलोनी का रहने वाला है। वह चिनाई का काम करता था। प्रहलाद की हत्या की आशंका मानी जा रही है।

युवक प्रहलाद दरभंगा का रहने वाला था। एक महीने पहले ही प्रहलाद की शादी सोनीपत के अग्रसेन चौक के नजदीक एक कॉलोनी में हुई थी। मूल रूप से बिहार की रहने वाली प्रहलाद की पत्नी अपने परिजनों के साथ किराए के मकान में रह रही थी। प्रहलाद की मां का कहना है कि उसकी पत्नी ने एक दिन भी उसे वैवाहिक सुख नहीं दिया।

Advertisement

दरभंगा का रहने वाला प्रहलाद एक जनवरी से लापता था। उसकी मां रेनू देवी ने बताया कि एक जनवरी को ही उसका बेटा प्रहलाद अपनी ससुराल गया गया था। उनका बेटा घर नहीं आया तो ससुराल में पूछने के लिए गए, जिस पर ससुराल वालों में अच्छे से जवाब नहीं दिया और उसके बाद परिजनों ने सेक्टर-27 थाना में गायब होने की शिकायत भी दी।

नौ दिन बाद प्रहलाद का शव मिलने से परिवार में शौक की लहर है। आरोप है कि शादी के बाद पत्नी एक दिन भी उसके साथ नहीं रही और शव मिलने से परिजनों ने ससुराल पक्ष पर शक जाहिर किया है।

Advertisement

प्रहलाद की मां ने बताया सास-ससुर ने उसके बेटे की पिटाई की और अपने बेटे की हत्या का आरोप उसकी पत्नी पर लगाया है। लगातार नौ दिन से लापता होने के बाद अब उनके बेटे का शव मिला है, तो परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और मामले में पुलिस से जांच के साथ कार्रवाई करने की मांग की है।

Advertisement

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची। इस दौरान एफएसएल की टीम को भी नमूने एकत्रित करने के लिए बुलाया है। मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। जांच अधिकारी कुलदीप ने कहा कि ड्रेन नंबर-6 में डूबा हुआ शव मिला है। जिसे कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल में भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा।

Share

Check Also

हिंदी भाषा ही नहीं संस्कार है : प्रो० रहमतुल्लाह।

दरभंगा: स्थानीय महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा में विश्व हिंदी दिवस पर प…