Home Featured हिंदी भाषा ही नहीं संस्कार है : प्रो० रहमतुल्लाह।
4 hours ago

हिंदी भाषा ही नहीं संस्कार है : प्रो० रहमतुल्लाह।

दरभंगा: स्थानीय महारानी कल्याणी महाविद्यालय, लहेरियासराय, दरभंगा में विश्व हिंदी दिवस पर प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

Advertisement

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रधानाचार्य प्रो. मो. रहमतुल्लाह ने कहा कि हिंदी भाषा ही नहीं एक संस्कार है। हिंदी भाषियों के विश्व के कोने-कोने में जाने से अब यह भाषा सिर्फ हिंदुस्तान की सरजमीं तक ही नहीं बल्कि विश्व के कोने-कोने में बोली जाने लगी है। हिंदी का तेजी से प्रचार-प्रसार हो रहा है। अब विभिन्न विभागों में भी हिंदी में कार्य किया जा रहा है। भारत सरकार सहित बिहार सरकार हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिये प्रतिबद्ध है। आगे उन्होंने इस पर विस्तार से प्रकाश डाला।

Advertisement

हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक प्रभात ने कहा कि हिंदी भाषा ही नहीं बल्कि आदरसूचक भाषा है। आप वैश्विक भाषा अंग्रेजी को देख लें। “तुम” के लिये समान शब्द “यू” का प्रयोग होता है जिससे सामने वाले के इरादे का पता नहीं चलता है लेकिन हिंदी में बड़ों के लिये “आप” छोटों के लिये “तुम” यूज किया जाता है। हमारे सनातन संस्कृति में सम्मान और आदर बहुत बड़ी चीज है और संस्कार है जिसे हिंदी ने जीवंत बनाकर रखा है। पीएम मोदी ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की शुरुआत भी हिंदी में की है जो कि अपने आप में एक मिसाल है। यह आने वाले समय में देश के लिये मील का पत्थर साबित होगा। कश्मीर से कन्याकुमारी, गंगटोक से गंगानगर व कामख्या से द्वारका तक को हिंदी एकसूत्र में बांध कर रखी है। आगे उन्होंने इस पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी आचार्य, कर्मी व दर्जनों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

Advertisement
Share

Check Also

नौ दिनों से लापता युवक की हरियाणा क़े सोनीपत में मिली लाश।

दरभंगा: बीते नौ दिनों से लापता दरभंगा निवासी युवक की लाश शुक्रवार को हरियाणा क़े सोनीपत शहर…