Home Featured मुख्यमंत्री ने भराठी में पहुंचकर विभिन्न विकास योजनाओं का किया उद्घाटन।
3 hours ago

मुख्यमंत्री ने भराठी में पहुंचकर विभिन्न विकास योजनाओं का किया उद्घाटन।

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  दरभंगा के सिमरी प्रखंड के भराठी में पहुंचकर विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। निर्धारित समय से 20 मिनट पहले, यानी 10:20 बजे, मुख्यमंत्री भराठी पहुंचे और इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का निरीक्षण किया।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने पहले चंद्रसार पोखर, सिमरी पहुंचकर मत्स्य विपणन कीट वितरण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इसके बाद, पंचायत सरकार भवन, सिमरी में सात निश्चय से संबंधित विभिन्न योजनाओं का अवलोकन किया।

Advertisement

सीएम ने मध्य विद्यालय सिमरी पहुंचकर नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया और पोषण वाटिका का निरीक्षण किया। फिर, उच्च विद्यालय सिमरी में जिला स्तरीय विभिन्न विभागीय योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं का कुल बजट 1400 करोड़ रुपए है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागीय स्टॉल का निरीक्षण किया और कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से मुलाकात की।

Advertisement

उन्होंने ने मनरेगा के तहत निर्मित खेल मैदान का उद्घाटन भी किया और जीविका दीदी, टोला सेवक, विकास मित्रों से भी मुलाकात की। जिसके बाद 11:15 बजे उच्च विद्यालय सिमरी से दिल्ली मोड़ बस अड्डा के लिए प्रस्थान किया। जहां, उन्होंने दरभंगा बस अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय और अंतरराज्यीय बस पड़ाव स्थल के रूप में विकसित करने संबंधी प्रस्ताव का स्थलीय निरीक्षण किया।निरीक्षण के बाद बाद, सीएम का काफिला हराही तालाब के लिए रवाना हुआ, जहां तालाबों की स्थिति का निरीक्षण किया जाएगा।

Advertisement
Share

Check Also

तिहरे हत्याकांड का फरार इनामी कुख्यात आरोपी मधुबनी से गिरफ्तार।

दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमैठी चौक पर हुए तिहरे हत्याकांड मे फरार चल रहे एक इनामी बद…