Home Featured तिहरे हत्याकांड का फरार इनामी कुख्यात आरोपी मधुबनी से गिरफ्तार।
January 11, 2025

तिहरे हत्याकांड का फरार इनामी कुख्यात आरोपी मधुबनी से गिरफ्तार।

दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमैठी चौक पर हुए तिहरे हत्याकांड मे फरार चल रहे एक इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

दरभंगा एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक खुशरु सिराज के दिशा निर्देश में STF SOG-06/STAW एवं जिला पुलिस की संयुक्त कारवाई में ट्रिपल हत्या कांड में फरार चल रहें 100000/- (एक लाख रुपए) का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी हायाघाट थाना क्षेत्र के हथौड़ी निवासी भोला सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह को मधुबनी जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर सही सलामत बहेड़ी थानाध्यक्ष के सुपुर्द किया गया है।

Advertisement
Share

Check Also

दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए निकाला गया कैंडल मार्च।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान में छह वर्ष की बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना और केवटी में तीन सा…