मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव, भारी पुलिस बलों की तैनाती।
दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के क्रम में शनिवार को आगमन को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से ट्रैफिक व पार्किंग स्थल क विशेष व्यवस्था की गई है। शहरी क्षेत्र में माल वाहक वाहन सुबह 6 बजे तक ही परिचालन में रहेंगे। सुबह 6 बजे के बाद परिचालन पूर्णतः वर्जित रहेगा। शहरी क्षेत्र में बड़े व भारी वाहन का परिचालन सुबह 6 बजे के बाद वर्जित रहेगा। शहरी क्षेत्र में हर तरफ से बड़े व भारी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।
रोगी वाहन को छोड़कर। शहरी क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से लगाई जाने वाली दुकान, ठेला, वाहन आदि सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखेंगें अन्यथा दोषी पाए जाने वाले के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी एवं नियमानुसार जुर्माना आदि किया जाएगा। आम जनों के आवागमन के लिए दिल्ली मोड़, बाजार समिति शिवधारा, पॉलिटेकनिक मोड़, खनकाह चौक, भोगेन्द्र चौक आयकर चौक, सीआईडी मिर्जापुर, नाका 5 व 6 होते हुए हजमा चौक। उक्त मार्ग कार्यक्रम के दौरान वन वे मुक्त रहेगा, जिसका प्रयोग किया जा सकता है। दिल्ली मोड़ से बस स्टैंड में आज यात्री बसों का ठहराव व परिचालन नहीं होगा।। बस पड़ाव पर बस लगाना वर्जित रहेगा। सर्विस लेन में बसों का परिचालन वर्जित रहेगा। बसों का परिचालन ओवर-ब्रीज के माध्यम से किया जाएगा। बस मखाना अनुसंधान केंद्र से आगे ओवर ब्रिज पर लगाई जाएगी।
वृहद आश्रय गृह के निकट ग्रीन पार्क कॉलोनी में पार्किंग बनाई गई सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी स्थित वृहद आश्रय गृह के निकट ग्रीन पार्क कॉलोनी को वाहन की पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया है। सिमरी पंचायत सरकार भवन जाने के लिए शास्त्री चौक के सर्विस लेन में वाहन पार्क एवं एनएच पर शास्त्री चौक के बाद सिमरी जाने की ओर एक किनारे व्यवस्थित ढंग से पार्क करेंगे
सुनवाई से गैरहाजिर रहने पर परीक्षा नियंत्रक और शाखा पदाधिकारी को लगा अर्थदंड।
दरभंगा: लोक शिकायत निवारण कोषांग आयुक्त कार्यालय में सुनवाई से गैरहाजिर रहने पर पदाधिकारी …