Home मुख्य 31 दिसम्बर तक दरभंगा को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित। Voice of Darbhanga
October 1, 2018

31 दिसम्बर तक दरभंगा को खुले में शौच से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित। Voice of Darbhanga

दरभंगा : जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने जिला को खुले में शौचमुक्त बनाने के लिए 31 दिसम्बर 2018 का लक्ष्य निर्धारित किया है. साथ ही उन्होंने माइक्रो प्लानिंग बनाकर काम करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया है। इसके लिए उन्होंने जिला स्तर से सभी तरह का सहयोग देने का आश्वासन प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया है। जिलाधिकारी आज बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर सभागार में सात निश्चय के अंतर्गत चल रहे योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। कार्य में उदासीनता बरतने के कारण सदर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी और समन्वयक के साथ-साथ सिंहवाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी से कारण पृच्छा जारी करने का आदेश दिया। वहीं बैठक से अनुपस्थित रहे गौड़ाबौराम व किरतपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारियों का वेतन भुगतान स्थगित करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने मिशन 80 के तहत शुरू किये गये पंचायतों में कार्य को मिशन मोड में करने का आदेश दिया। बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो ने 7 नवम्बर दीवानी के दिन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने घर में गृह प्रवेश समारोह आयोजित करने की बात कही और इस समारोह पूर्वक मनाने के लिए कार्य समय-सीमा के अंदर पूरा करने के लिए कहा।

Share

Check Also

चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गोपाल जी ठाकुर के समर्थन में किया रोड शो।

दरभंगा: बिहार के दरभंगा लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपम…