Home Featured अचानक लगी आग से तीन लोगों के घर जलकर राख।
April 10, 2024

अचानक लगी आग से तीन लोगों के घर जलकर राख।

दरभंगा: सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र की रामपुरा पंचायत के बिठौली गांव में बुधवार को अचानक लगी आग से तीन लोगों के घर जलकर राख हो गये। बेटी की शादी के लिए रखे सामान सहित 20 हजार रुपये नगद भी जल गए। ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग को अगल-बगल के घरों तक फैलने से रोका। दरभंगा से पहुंची फायर फाइटर की टीम ने आग पर पूरी तरह काबू पाया।

Advertisement

पीड़ित परिवारों के लोग गेहूं काटने के लिए चौर में गए थे कि यह घटना हो गई। बताया गया है कि अग्निकांड में सुशील पासवान, लक्ष्मण पासवान एवं अनिल पासवान के बांस-बल्ले से बने घर में आग कब और कैसे लगी यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। लगभग पांच लाख की आर्थिक क्षति का अनुमान है।

Advertisement
Share

Check Also

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत कांउसिलिग कार्यक्रम आयोजित।

दरभंगा: जिला प्रबंधक, जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र, दरभंगा विकास कुमार ने बताया कि विकसि…