Home Featured जिलाधिकारी ने मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक।
3 weeks ago

जिलाधिकारी ने मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम राजीव रौशन ने बुधवार की शाम बहादुरपुर प्रखंड की उघरा पंचायत के बेसिक विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र सं. 295 का भ्रमण किया। इस दौरान वैसे मतदाता जिन्हें सेक्टर पदाधिकारी ने भेद्य मतदाता के रूप में चिन्हित गया है, उनसे वार्ता कर उन्हें मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा मतदान के महत्व को समझाया।

Advertisement

डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन ने निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की उत्तम व्यवस्था की है। मतदाता को किसी प्रकार से डरने की आवश्यकता नहीं है। इसके बाद उन्होंने मतदान केन्द्रों की आवश्यक न्यूनतम सुविधाओं का निरीक्षण एवं मतदान केन्द्रों पर किये गए कार्यों का अवलोकन किया। साथ ही उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मतदाताओं को पोलिंग बूथ दरभंगा डॉट इन के बारे में बताया। कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी मतदाता कहीं से भी बैठे-बैठे अपने मतदान केंद्र की संख्या, मतदान का क्रमांक, मतदान केंद्र पर आधारभूत सुविधा,अधिकारियों का मोबाइल नम्बर आदि सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पोर्टल का उद्देश्य यह है कि किसी भी मतदान केन्द्र पर कोई भी मतदाता या मतदान कर्मी गूगल मैप की सहायता से जा सकेंगे। मौके पर अपर समहर्ता (विधि व्यवस्था) राकेश रंजन, अपर समहर्ता (विभागीय जांच) कुमार प्रशांत, बीडीओ व अन्य अधिकारी थे।

Advertisement
Share

Check Also

सड़क किनारे मिली अज्ञात की लाश, मानसिक रूप से था बीमार।

दरभंगा: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के देकुली सड़क किनारे अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ…