Home Featured हथियार के बल पर युवती के अपहरण का प्रयास, देशी कट्टा बरामद।
April 9, 2024

हथियार के बल पर युवती के अपहरण का प्रयास, देशी कट्टा बरामद।

दरभंगा: हथियार के बल पर युवती के अपहरण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में घटना में इस्तेमाल किया गए एक देसी कट्टा बरामद कर ली है। इस मामले में पीड़ित युवती के शिकायत पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में थानान्तर्गत बरना पंचायत के पूर्व सरपंच समैला निवासी संतोष चौपाल के पुत्र सचिन चौपाल को नामजद किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पचहरा बुजुर्ग की एक युवती देर रात शौच के लिए गांव के बगल में गई। इसी दौरान पूर्व से घात लगाए पूर्व सरपंच के पुत्र सचिन चौपाल देसी कट्टा के बल पर युवती को अपहरण कर मकई के खेत में छिपा दिया। काफी देर तक जब युवती नहीं लौटी तो घरवालों के साथ साथ मुहल्ले के लोगों ने उसके तलाश में निकलें।

Advertisement

युवती की तलाश में लोगों ने पूर्व सरपंच के घर भी गए। लेकिन किसी ने सही बात नहीं बताया। सचिन अपने आपको घिरा हुआ देख कर युवती को छोड़कर वह भाग गया। खोजबीन के दौरान युवती मक्के के खेत में मिली। उसके हाथ में कट्टा देख कर पूछताछ करने पर युवती ने सचिन के हाथ से कट्टा छीनने की बात बताई।इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कट्टा बरामद कर लिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पीड़ित युवती के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर नामजद आरोपी को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Advertisement
Share

Check Also

सांसद के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा, चीनी, बिस्कुट तथा कुरकुरे का कराया गया वितरण।

दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के छह गांवो मे सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर के स…