Home मुख्य स्कूल गुरु समझौते के विरोध में आइसा ने दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में की तालाबंदी। Voice of Darbhanga
October 9, 2018

स्कूल गुरु समझौते के विरोध में आइसा ने दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में की तालाबंदी। Voice of Darbhanga

दरभंगा : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्वापोषित संस्थान और मुम्बई की निजी कम्पनी स्कूल गुरू के साथ हुआ समझौता तूल पकड़ता जा रहा है। इस समझौता को असंवैधानिक कारार देते हुए छात्र संगठन आइसा की ओर से दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में आज तालाबंदी कर दी गई। जिसके चलते चार घंटा तक निदेशालय के सभी कार्य ठप रहे। शुरूआत में भीतर से ताला लगाकर कार्य चल रहा था, लेकिन छात्र संगठन आइसा के लोगों ने बारी-बारी से सबों को बाहर निकाल दिया और समझौता के जबावदेह लोगों के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। छात्र नेताओं की मांग थी कि स्कूल गुरू के साथ किये गये असंवैधानिक समझौता को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाय। निदेशालय में नियम परिनियम के अनुरूप इंजीनियर बहाल की जाय और अपना आइटी सेल का गठन किया जाय। इतना हीं नहीं गरीब छात्रों से बतौर फिस वसूली गई राशि को नियम परिनियम विधिक निकायों, वितीय निकायों और कुलाधिपति के पूर्व स्वीकृति के बिना राजस्व के बटवारा करने वाले अधिकारियों के साथ-साथ निदेशालय के निदेशक तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाय। साथ ही गांधी संग्रहालय के नाम पर छात्रों से वसूली जा रही 100 रूपये की फिस की उपयोगिता की जांच की जाय। छात्रों का आरोप था कि दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में इतना पैसा है कि वे अपना इंजीनियर बहाल कर आईटी सेल बना सकता है। जिससे संस्था को देश का एक नम्बर संस्था बनाया जा सकता है, लेकिन व्यक्तिगत फायदे के लिए छात्रों से लिये गये राजस्व का बटवारा कर लिया। छात्र नेताओं में आइसा स्नातकोत्तर विभाग के अध्यक्ष दिलीप कुमार, माले के जिला कमिटी सदस्य रोहित सिंह, दिलीप कुमार, राजू कर्ण, रमण निराला, मो. तालिव, मो. छोटे, मो. शहाबुद्दीन, मो. सोहेल, निखिल कुमार, अरविंद मिश्रा, अमित चौधरी सहित अन्य छात्र मौजूद थे।

Share

Check Also

चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गोपाल जी ठाकुर के समर्थन में किया रोड शो।

दरभंगा: बिहार के दरभंगा लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपम…