Home मुख्य गम्भीर पेयजल संकट से जूझ रहे बेनीपुर के क्षेत्रों का जिलाधिकारी ने किया दौरा। Voice of Darbhanga
October 10, 2018

गम्भीर पेयजल संकट से जूझ रहे बेनीपुर के क्षेत्रों का जिलाधिकारी ने किया दौरा। Voice of Darbhanga

दरभंगा: बेनीपुर में जल संकट की खबरों के लगातार मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद बेनीपुर प्रखंड के पोहद्दी पश्चिमी पंचायत में व्याप्त पेयजल संकट के समाधान के लिए जिला डॉ चंद्रशेखर सिंह ने प्रभावित पंचायत का भ्रमण किया एवं लोगों से इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अनुमंडल मुख्यालय बेनीपुर में अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर इस पेयजल संकट के निदान के संबंध में विचार विमर्श किया। जिलाधिकारी ने संबंधित पंचायत सचिव को निर्देश दिया कि नल जल से संबंधित जल मीनार जहां तैयार हो गया है वहां अगर पाइप नहीं बिछाया गया है तो भी जल मीनार के मोटर से पानी की उपलब्धता लोगों को सुनिश्चित करावे। वाटर टैंकर से भी प्रभावित टोलो में पानी भेजने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया। पीएचइडी को निर्देश दिया गया कि इंडिया मार्क टू चापाकल को प्रभावित गांव में जल्दी गाड़े । जो चापाकल मरम्मत योग्य हैं उनका जल्दी करना सुनिश्चित करें।

Share

Check Also

चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गोपाल जी ठाकुर के समर्थन में किया रोड शो।

दरभंगा: बिहार के दरभंगा लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपम…