Home मुख्य गृहस्वामी को घायल कर लाखों की डकैती। Voice of Darbhanga
October 10, 2018

गृहस्वामी को घायल कर लाखों की डकैती। Voice of Darbhanga

दरभंगा: गृहस्वामी को को घायल कर लाखों रुपए के जेवरात लूट लिए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बताया जाता है कि डेढ़ दर्जन से अधिक डकैतों ने मंगलवार की रात सदर थाना के लोआम गांव में मो. अनस हुसैन के घर में घुस कर हथियार के बल पर गृहस्वामी और उसके परिजनों की जमकर पिटाई की और दो हजार रुपये नकद समेत एक लाख के जेवरात लूट लिये। विरोध करने पर डंडा से मारकर गृहस्वामी का बायां हाथ तोड़ डाला और चाकू घोंप जख्मी कर दिया। जिसका ईलाज डीएमसीएच में चल रहा है। दर्जन भर डकैतों ने हथियार के साथ धावा बोला और 3 बजे तक जमकर उत्पात मचाया। डकैतों ने पहले तीनों कमरों की तलाशी ली। एक-एक जेवरात और घर में रखे दो हजार नकदी ले भागे। घर में हुसैन, उनकी बहु और एक बच्ची थी। सबसे पहले डकैतों ने हुसैन की बहु के कमरे के दरवाजे में धक्का दिया। बहु डर गई और ससुर के मोबाइल पर कॉल की। घंटी की आवाज सुन सभी डकैत दूसरे कमरे के पास पहुंचे। जब तक हुसैन संभालते तब तक चार बदमाशों ने डंडे से उन्हें मारना शुरू कर दिया। फिर एक बदमाश ने चाकू से वार कर दिया चाकू की वार बचाने में हुसैन का हाथ जख्मी हो गया, इसके बाद हुसैन को पकड़ कर घर के बाहर जामुन के पेड़ में बांध दिया और पिटाई की। हुसैन ने कहा कि घर में जो है वह ले लो लेकिन, जान बख्श दो। इसके बाद उसे लेकर फिर घर के अंदर आये और बहु वाले कमरे को खुलवाया। डकैतों ने बहु और उसकी दो माह की बच्ची के गर्दन पर चाकू लगा दिया और हुसैन के कान के पास पिस्तौल सटा दिया। बोला जो भी धन संपत्ति है वह दे दो नहीं तो तीनों को जान से मार देंगे। दृश्य देख हुसैन ने हाथ जोड़ लिया और कहा घर में जो भी है वह ले लो, लेकिन किसी को जान से नहीं मारो। सबसे पहले बहु के सभी जेवर को उतार लिया। घर के एक-एक सामान को उलट पुलट कर जो जेवरात मिला वह ले लिया। मात्र दो हजार नकदी मिलने पर सभी डकैत बौखला गए और कहा कि घर में दो लाख रुपये होने की सूचना मिली थी। गृहस्वामी ने कहा कि दो हजार रुपये नकद व एक लाख से अधिक के जेवरात के अलावा घर में कुछ भी नहीं है। बावजूद, डकैतों ने घंटों खोज की। सफलता नहीं मिलने पर ससुर व बहू को कुरान उठाकर कसम खाने को कहा। कसम खाने के बाद डकैतों ने आपस में कहा कि इतनी रकम के लिए हम डकैती नहीं करते हैं। सूचना देने वाले ने ठगी की है। इसके बाद सभी चले गए। इधर सदर थाना की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और डकैतों को पकड़ने के लिए छापामारी की जा रही है।

Share

Check Also

चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गोपाल जी ठाकुर के समर्थन में किया रोड शो।

दरभंगा: बिहार के दरभंगा लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपम…