Home मुख्य महापौर ने डेंगू पीड़ित परिवारों से मिलकर प्रदान की सहायता राशि। Voice of Darbhanga
October 27, 2018

महापौर ने डेंगू पीड़ित परिवारों से मिलकर प्रदान की सहायता राशि। Voice of Darbhanga

दरभंगा: दरभंगा शहर के वार्ड नंबर 17 में आज महापौर बैजंती देवी खेड़िया ने डेंगू पीड़ित परिवारों में जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें अपने कोष से सहायता राशि प्रदान की । एक ही परिवार के तीन लोगों पार्वती कुमारी , बलराम कुमार तथा सोमनाथ दास को 6000 प्रदान किया है जबकि दूसरे परिवार में जिसमें 6 लोग लोग डेंगू से पीड़ित हैं संध्या कुमारी कोमल देवी रोहित दास भजन दास पवन दास तथा सीता देवी को ₹10000 दिया जबकि अलग अलग परिवार के लोगों को ₹2500 -2500 दिया है । महापौर ने बताया नगर निगम के सभी वार्डों में डेंगू से बचाव के लिए फागिंग की जा रही है । नालों में छिड़काव किया जा रहा है और साफ सफाई की जा रही है उन्होंने आमजन से अनुरोध किया की के अपने अपने घरों के आसपास स्वच्छता बनाकर रखें और मच्छर से बचे।

Share

Check Also

चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गोपाल जी ठाकुर के समर्थन में किया रोड शो।

दरभंगा: बिहार के दरभंगा लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपम…