Home मुख्य मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के आवेदकों से प्राप्त आवेदनों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा। Voice of Darbhanga
October 27, 2018

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के आवेदकों से प्राप्त आवेदनों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा। Voice of Darbhanga

दरभंगा: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के लाभुकों से संबंधित प्राप्त आवेदनों की समीक्षा जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने किया। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि विकास मित्रों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार करा कर अधिक से अधिक लोगों को इससे लाभान्वित करवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक पंचायत के 5 लाभुकों इस योजना का लाभ मिलना है। लाभुकों में से 3 अनुसूचित जाति तथा दो अत्यंत पिछड़ा वर्ग के होंगे। इस योजना के अंतर्गत अधिकतम यात्री परिवहन वाहन के खरीद पर अधिकतम एक लाख रुपये का अनुदान सरकार से मिलना है। उन्होंने बताया कि अभी तक जितने आवेदन आए हैं वह लक्ष्य से काफी कम है। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक अधिक से अधिक लोगों का आवेदन ऑनलाइन करवाना जरूरी है।
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभूक को अपना आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, हल्के वाहन चलाने से संबंधित ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लेकर किसी भी वसुधा केंद्र या साइबर कैफे से आवेदन ऑनलाइन कर देना है। अगर ऑनलाइन आवेदन करने में किसी तरह की दिक्कत हो तो अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय अथवा जिला परिवहन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इच्छुक आवेदकों की सहायता के लिए अपने अपने कार्यालय में जरूरी व्यवस्था करें। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी राजीव कुमार सभी अनुमंडल पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गोपाल जी ठाकुर के समर्थन में किया रोड शो।

दरभंगा: बिहार के दरभंगा लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपम…