Home मुख्य नशाखुरानी के खिलाफ जीआरपी ने चलाया जागरूकता अभियान। Voice of Darbhanga
October 28, 2018

नशाखुरानी के खिलाफ जीआरपी ने चलाया जागरूकता अभियान। Voice of Darbhanga

दरभंगा: दरभंगा स्टेशन पर रविवार को जीआरपी की ओर से नशाखुरानी गिरोह के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया। इसमें एमएसयू, नारायणी सेवा संस्थान, एनएसएस, एनसीसी और सीएम कॉलेज के छात्रों ने अभियान में भाग लेकर यात्रियों और लोगों को जागरूक किया। थानाध्यक्ष इमरान आलम के नेतृत्व में अभियान में शामिल लोगों ने नशाखुरानी गिरोह के सतर्क रहने के लिए सभी को को अनजान लोगों से सावधान रहने और खान-पान से दूर रहने की नसीहत दी गई। इसके अलावा होटलों और चाय-पान की दुकानों पर सोच-समझ कर कुछ खाने की बात कही। अनजान लोगों के हाथ कुछ भी लेने से परहेज करने को कहा। रात्रि में सफर करने अलर्ट रहने की नसीहत दी। खासकर लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों से अपील की गई कि अगर देर से ट्रेन दरभंगा आती है तो सुबह में सफर करें और इसकी सूचना जीआरपी को दें। अगर कोई टेंपो अथवा अन्य गाड़ी पकड़ कर अपने घर के लिए रवाना होते हैं तो गाड़ी का नंबर और चालक की तस्वीर लेकर अपने परिचित को दें और हो सके पुलिस को भी उपलब्ध करा दें। इसके बाद सफर करें। इससे यात्रा मंगलमय होगी और कुशल पूर्वक घर पहुंचने से परिवार में खुशी रहेगी।

Share

Check Also

चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गोपाल जी ठाकुर के समर्थन में किया रोड शो।

दरभंगा: बिहार के दरभंगा लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपम…