Home मुख्य रसायन शास्त्र विभाग में आधार व्याख्यान का आयोजन। Voice of Darbhanga
December 21, 2018

रसायन शास्त्र विभाग में आधार व्याख्यान का आयोजन। Voice of Darbhanga

21.12.2018

दरभंगा: एकेडमिक एन्हांसमेन्ट प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को सी एम साइंस कॉलेज दरभंगा के रसायन शास्त्र विभाग में ‘पार्शियल मोलर प्रॉपर्टीज: इट्स सिग्निफिकेन्स एंड रिलेटेड थर्मोडायनामिकल इक्वेशंस एंड देयर एप्लीकेशंस’ विषय पर आधार व्याख्यान (म्यूरल लेक्चर) का आयोजन किया गया। व्याख्यान में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार गुप्ता ने रसायन प्रतिष्ठा एवं स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के बीच थर्मोडायनामिक्स के प्रमुख अध्याय केमिकल पोटेंशियल, रिवर्सिबिलिटी एवं ओपन सिस्टम के प्रयोगार्थ गिब्स ड्युएम समीकरण एवं उसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

सेमिनार की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो योगेंद्र झा ने किया जबकि अतिथि वक्ता का स्वागत एवं विषय प्रवेश डाॅ बाल गोविंद ठाकुर ने किया। व्याख्यान में आइक्यूएसी समन्वयक प्रो अजय मिश्रा, पदनामित प्रयोग प्रदर्शक मोहन झा सहित आइक्यूएसी सहायक प्रवीण कुमार झा की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन विभाग के शिक्षक प्रो संजय कुमार चौधरी ने किया।

Share

Check Also

चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गोपाल जी ठाकुर के समर्थन में किया रोड शो।

दरभंगा: बिहार के दरभंगा लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपम…