Home Featured मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा जदयू।
February 20, 2020

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटा जदयू।

दरभंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित 23 फरवरी 2020 को दरभंगा जिला के चंदनपट्टी गांव में होने वाले कार्यक्रम को लेकर जदयू कार्यकर्ता सक्रिय हैं। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री चंदनपट्टी गांव में मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय (मानू) में आ रहें हैं। इसको लेकर इकमी रोड स्थित कुँवरनगर में जिलाध्यक्ष डॉ. विनय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आहुत की गयी। जिसमें पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने कहा कि न्याय के साथ विकास करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के विकास के लिए राज्य में सैकड़ों योजना चला रहे हैं। वह 23 फरवरी को मानू में 100 छात्रों और 100 छात्राओं के लिए बनने वाले छात्रावास का शिलान्यास करेंगे। वहीं जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को मिलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना है। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री मानू के अलावा 55 करोड़ की लागत से केवटी प्रखंड के असराहा गांव में अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, मिल्लत कॉलेज के नजदीक लगभग 9 करोड़ की लागत से बहुद्देशीय भवन और मदरसा रहमानिया, सुपौल में 4 करोड़ 30 लाख की लागत से बन रहे भवन की आधारशिला चंदनपट्टी में रिमोर्ट के द्वारा करेंगे। बैठक में पूर्व विधायक डॉ. इजहार अहमद, रामनिवास प्रसाद के अलावा शंभुनाथ झा, कन्हैया प्रसाद साह, एहसानुल हक, गिरीन्द्र नारायण कुँवर, अशरफ हुसैन, श्याम किशोर प्रधान, रामविलास मंडल, अली हसन अंसारी, गंगा प्रसाद सिंह, गजेन्द्र प्रसाद सिंह, गोपाल मंडल, बलदेव राम, दिदार हुसैन चाँद, हाफिज अब्बु शहमा, राम शंकर सिंह, इन्द्रमोहन सिंह, श्याम रेखा मिश्र, मुमताज अंसारी, यासमीन खातून, मृदुला राय, बृजेश सिंह, शशि प्रसाद साह, राम नरेश भगत, कैलाश ठाकुर, कृर्ति मोहन झा, धीरेन्द्र चौधरी, विपिन कुमार, पप्पु चौधरी, संजय कुमार झा, घनश्याम राय, मो. हकीकुल, प्रेम कुमार झा आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन जिला प्रवक्ता एजाज अख्तर खाँ रूमी ने किया।

Share

Check Also

दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी से पांच लाख की लूट, दो अपराधी चढ़े ग्रामीणों के हत्थे।

दरभंगा: दरभंगा में एकबार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बढ़े हौसले का परिचय दिया है। अपराधियों न…