Home Featured नि:शुल्क मोतियाबिन्द चयन शिविर का आयोजन , 250 से ज्यादा लोगों की हुई जांच।
February 23, 2020

नि:शुल्क मोतियाबिन्द चयन शिविर का आयोजन , 250 से ज्यादा लोगों की हुई जांच।

दरभंगा: जिले के हायाघाट प्रखंड के माखनपुर गांव में नेशनल सिंधी वेलफेयर की ओर प्रखंड के माखनपुर गांव में नि:शुल्क मोतियाबिन्द चयन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 250 से अधिक मरीजों के आंखों की जांच की गई। मरीजों को जांच के बाद दवाईयां भी दी गई और मोतियाबिंद से ग्रस्त मरीजों की पहचान की गई है। शिविर में 112 जरूरतमंदों को पॉवर चश्मा भी नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। आयोजन समिति के संयोजक प्रकाश लखवानी ने बताया कि मोतियाबिंद के चयनित सभी 55 मरीजों के आंखों का आॅपरेशन आई हॉस्पीटल सीतामढी में 25 फरवरी को किया जाएगा। इस अवसर पर उदय शंकर चौधरी, रमेश चावला, सचिदानंद चौधरी, शरद कुमार चौधरी, अजय तलवानी, भारत कृष्णानी, मयंक सिंह, मुकेश गंगनानी, जगदीश बजाज, विवेक महतो, देव गांववारा, अरविंद सिन्हा, निर्मल कुमार, परमानंद झा, देवेन्द्र चौधरी और संतोष पासवान के साथ कई लोग शामिल थे।

Share

Check Also

दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी से पांच लाख की लूट, दो अपराधी चढ़े ग्रामीणों के हत्थे।

दरभंगा: दरभंगा में एकबार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बढ़े हौसले का परिचय दिया है। अपराधियों न…