Home Featured क्राइम कंट्राेल एक्ट के तहत 22 संदिग्धों पर की गई कार्रवाई।
September 15, 2021

क्राइम कंट्राेल एक्ट के तहत 22 संदिग्धों पर की गई कार्रवाई।

दरभंगा: पंचायत चुनाव यहां द्वितीय चरण से होना है। 29 सितंबर काे हाेने वाले चुनाव काे लेकर सीसीए 3 क्राइम कंट्राेल एक्ट के 22 संदिग्धों पर कार्रवाई की गई है। इसकी पुष्टि एसएसपी बाबू राम ने की है।

उन्हाेंने बताया कि बेनीपुर प्रखंड के बहेड़ा थाने क के जयंतीपुर के नरेश सहनी, बाबू साहेब सहनी, शिवराम के संतोष झा, जयंतीपुर के रामनन्द सहनी, मकरमपुर के कृष्णकान्त चौधरी, हवसुहाम के चुनमुन चौधरी, बहेड़ा के रौशन कुमार पासवान, पोहद्वदी के लक्ष्मण नायक, त्रिमुहानी के शंकर राउत, कल्यानपुर बहेड़ा के बेचन मुखिया, त्रिमुहानी के विजय यादव, काजियाना के मो. दानिश पर सीसीए तीन की कार्रवाई की गई है।

वहीं अलीनगर प्रखंड के गरौल गांव के रामविलास साहू, अशोक महतो, अलीनगर के कलीमुल्लाह उर्फ अलीम अंसारी, अलीनगर सिरहोली के मो उमर फारूख, पकड़ी सरोज यादव, अलीनगर मिल्की टोला के लक्ष्मी यादव, पिरहोली के मो हसमुद्वीन, इमामगंज के लाल कुमार यादव, मनोज यादव और मनीगाछी थाना क्षेत्र के लहटा गांव के बलराम झा के विरूद्ध सीसीए की कार्रवाई की गई है। एसएसपी ने कहा कि शराब तस्कर और अपराधियों के खिलाफ और कार्रवाई होनी है।

Share

Check Also

देर रात हुई सड़क में दुर्घटना में तीन जख्मी, एक की हालत गंभीर। 

दरभंगा: शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहलबाड़ी ओवरब्रिज पर शुक्रवार की देर रात…