Home Featured एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों की हुई समीक्षा, 79 पीड़ितों केलिए मुआवजा राशि निर्धारित।
September 18, 2021

एससी एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों की हुई समीक्षा, 79 पीड़ितों केलिए मुआवजा राशि निर्धारित।

दरभंगा: अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की समीक्षा बैठक शनिवार को समाहरणालय अवस्थित अंबेडकर सभागार में की गयी। जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में विधान पार्षद अर्जुन साहनी, विधायक मिश्रीलाल यादव सहित सम्बंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में एससी एसटी एक्ट में दर्ज मुकदमों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान 79 पीड़ितों केलिए प्रावधानों के अनुसार मुआवजा राशि का निर्धारण किया गया तथा उसे पारित किया गया।

अलीनगर के भीआईपी विधायक मिश्रीलाल यादव ने बताया कि एससी एसटी एक्ट में मुकदमा करने वाले पीड़ित को सामान्य मामले में एफआईआर के बाद 25 हजार, चार्जशीट होने पर 50 हजार तथा फैसला होने पर 25 हजार देने का प्रावधान है। इसी प्रकार लज्जा भंग की स्थिति में दो लाख तथा हत्या होने पर साढ़े आठ लाख तक देने का प्रावधान है। इसी के तहत बैठक में ज्यादातर प्राथमिकी एवं चार्जशीट हो चुके मामलों में पीड़ितों केलिए मुआवजा पारित किया गया है।

 

Share

Check Also

चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गोपाल जी ठाकुर के समर्थन में किया रोड शो।

दरभंगा: बिहार के दरभंगा लोकसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपम…