Home Featured कुशेश्वरस्थान में उप चुनाव की तैयारियां पूरी, डीएम-एसएसपी ने प्रेसवार्ता में दी विस्तृत जानकारी।
October 27, 2021

कुशेश्वरस्थान में उप चुनाव की तैयारियां पूरी, डीएम-एसएसपी ने प्रेसवार्ता में दी विस्तृत जानकारी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: बुधवार को समाहरणालय परिसर अवस्थित अंबेडकर सभागार में कुशेश्वरस्थान (सु) विधानसभा उप निर्वाचन के प्रचार की समाप्ति की तिथि 27 अक्टूबर के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम व एसएसपी बाबू राम की संयुक्त अध्यक्षता में संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया गया। सदर एसडीओ स्पर्श गुप्ता भी मौजूद थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने कहा कि बोगस मतदान करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्हें सीधे जेल भेजा जाएगा। सभी क्रिटिकल मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। कई मतदान केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी

Advertisement
Advertisement

व्यवस्था रहेगी। साथ ही मतदान केंद्रों पर अंतिम समय में लगने वाली मतदाताओं पर भी जिला प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रचार समाप्ति (साइलेन्स) की अवधि 72 घंटे पर विशेष नजर रखी जाएगी। किसी को प्रलोभन देना या अवैध राशि के आवागमन पर भी नजर रखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल रहेंगे। जिन भवनों में तीन या तीन से अधिक मतदान केंद्र अवस्थित हैं वहां केंद्रीय अर्धसैनिक बल के अतिरिक्त बीएमपी के जवान भी रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 310 है। इनमें मतदान केन्द्र 264 एवं सहायक मतदान केन्द्र 46 हैं। 44 महिला

Advertisement

मतदान केन्द्र हैं जहां महिला कर्मियों को ही लगाया गया है। साथ ही आदर्श मतदान केंद्रों की कुल संख्या चार है।

एसएसपी बाबू राम ने कहा कि मतदान केंद्रों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। साथ ही गश्ती भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 26 अक्टूबर से ही अर्धसैनिक बलों द्वारा कुशेश्वरस्थान (सु) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में गश्ती की जा रही है। बूथवार अपराधिक तत्वों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें अन्य थानों में हाजिरी लगवाई जा रही है, ताकि मतदान के दिन वह अपने क्षेत्र में ना रह सके। उन्होंने कहा कि दो हजार से अधिक लोगों को बाउंड डॉउन कराया गया है। छह स्थलों पर नाका स्थापित है, जहां प्रतिदिन आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है। तीन स्टैटिक सर्विलांस टीम

Advertisement

कार्यरत है। गैर जमानतीय वारंट के विरुद्ध चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 21 लोगों को सीसीए के अन्तर्गत क्षेत्रबदर, थाना बदर किया गया है। 65 शस्त्रत्तें का सत्यापन किया गया है तथा 25 शस्त्रत्त् जमा कराये गये हैं। एक कारतूस भी जब्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल रहेंगे। जिन भवनों में तीन या तीन से अधिक मतदान केंद्र अवस्थित हैं वहां केंद्रीय अर्धसैनिक बल के अतिरिक्त बीएमपी के जवान भी रहेंगे। घुड़सवार सैनिक भी रहेगा।

Share

Check Also

दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी से पांच लाख की लूट, दो अपराधी चढ़े ग्रामीणों के हत्थे।

दरभंगा: दरभंगा में एकबार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बढ़े हौसले का परिचय दिया है। अपराधियों न…