Home Featured कुशेश्वरस्थान उप निर्वाचन को लेकर डीएम एवं एसएसपी का संयुक्त आदेश जारी, कर्मियों की हुई ब्रीफिंग।
October 28, 2021

कुशेश्वरस्थान उप निर्वाचन को लेकर डीएम एवं एसएसपी का संयुक्त आदेश जारी, कर्मियों की हुई ब्रीफिंग।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ0 त्यागराजन एसएसएम एवं एसएसपी बाबूराम ने संयुक्त आदेश निर्गत किया है। मतदान 30 अक्टूबर को होना है। संयुक्त आदेश में कहा गया कि 30 अक्टूबर को मतदान पूर्वाह्न सात बजे से अपराह्न चार बजे तक निर्धारित किया गया है। विधि व्यवस्था बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 के दिशा-निर्देश के आलोक में निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है।

कुल 167 भवनों में स्थित 310 मतदान केन्द्रों पर 110 गश्ती सह ईवीएम संग्रहण दल (पीसीसीपी), 33 सेक्टर पदाधिकारी, 03 थाना/ओपी स्तर पर 17 जोन का गठन एवं विधानसभा क्षेत्र के लिए सात सुपर जोन का गठन करते हुए अावश्यकतानुसार दण्डाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।इसके साथ ही प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड नियंत्रण कक्ष संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी के नेतृत्व में स्थापित किया गया है। जिसके अधीन थाना सुरक्षित बल रहेंगे, जो प्रखण्ड स्तरीय क्यू.आर.टी (क्विक रिस्पांस टीम) का काम करेंगे। प्रखण्ड क्षेत्र से मतदान संबंधी गड़बड़ी की सूचना मिलते ही तुरंत बल के साथ वहाँ प्रस्थान कर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कार्य संपन्न कराएंगे।

Advertisement
Advertisement

प्रखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष प्रखण्ड क्षेत्र के सभी ईवीएम-सह-गश्ती दण्डाधिकारी, सेक्टर दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी से हमेशा सम्पर्क एवं समन्वय बनाये रखेंगे तथा सम्पूर्ण प्रखण्ड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए उत्तरदायी रहेंगे।

Advertisement

वहीं अनुमण्डल स्तर पर अनुमण्डल नियंत्रण कक्ष संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी/अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में स्थापित किया गया है। जिसमें अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्त सुरक्षित बल सम्बद्ध रहेगा, जो अनुमण्डल स्तरीय क्यू.आर.टी (क्विक रिस्पांस टीम) का काम करेंगे। सम्पूर्ण अनुमण्डल क्षेत्र से मतदान संबंधी गड़बड़ी की सूचना मिलते ही तुरंत बल के साथ वहाँ प्रस्थान कर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कार्य संपन्न कराएंगे। यह नियंत्रण कक्ष अनुमण्डल क्षेत्र के प्रखण्ड नियंत्रण कक्ष, सभी ईवीएम-सह- गश्ती दण्डाधिकारी, सेक्टर दण्डाधिकारी, जोनल दण्डाधिकारी, सुपर जोनल दण्डाधिकारी से हमेशा सम्पर्क एवं समन्वय बनाये रखेंगे तथा सम्पूर्ण प्रखण्ड में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए उत्तरदायी रहेंगे।

Advertisement

इसके साथ ही जिला स्तर पर जिला नियंत्रण कक्ष में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभार में तनय सुल्तानिया, उप विकास आयुक्त दरभंगा, मोबाइल नम्बर – 9431818365 रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या – 06272- 240600 कार्यरत रहेगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल को इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा कि किसी वर्ग विशेष या समूह द्वारा मतदाताओं को किसी तरह डराने या धमकाने की घटना नहीं घटे और लोग निर्भिक होकर मतदान केन्द्रों पर पहुँचकर अपने मताधिकार का स्वतंत्र रूप से प्रयोग कर सकें। उन्होंने अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं कमजोर वर्ग के मतदाताओं का विशेष ध्यान रखने को कहा।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत पास धारण करने वाले प्रेस छायाकारों को भी वोटिंग कंपार्टमेंट के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। विशिष्ट व्यक्तियों के साथ उनके सुरक्षाकर्मी अथवा समर्थक किसी भी परिस्थिति में मतदान केन्द्र के अंदर प्रवेश नहीं करेंगे। मतदान की गोपनीयता भंग करने वालों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान दल के सभी पदाधिकारी/दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल कोविड-19 से सुरक्षा हेतु स्वास्थ्य विभाग/गृह विभाग, बिहार, पटना से निर्गत गाइडलाइन का अक्षरश: पालन करना सुनिश्चित करेंगे।

Share

Check Also

देर रात हुई सड़क में दुर्घटना में तीन जख्मी, एक की हालत गंभीर। 

दरभंगा: शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहलबाड़ी ओवरब्रिज पर शुक्रवार की देर रात…