Home Featured 29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का डीईओ ने किया उद्घाटन।
October 28, 2021

29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का डीईओ ने किया उद्घाटन।

दरभंगा: राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, भारत सरकार की उत्प्रेरणा तथा राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, बिहार, पटना व बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पटना की सहभागिता से साइंस फॉर सोसाइटी की दरभंगा जिला इकाई द्वारा 29वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का आयोजन जिला स्कूल दरभंगा में गुरुवार को हुआ। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस, दरभंगा के जिला सह शैक्षिक समन्वयक राम नारायण राय की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह का उद्घाटन डीईओ विभा कुमारी ने किया।

उद्घाटन भाषण में डीईओ ने कहा कि नई पीढ़ी काफी प्रतिभाशील एवं ऊर्जावान है। उनमें अपनी जिम्मेदारी एवं परिस्थितियों का आकलन करने की समझ काफी गहरी है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस बच्चों को न सिर्फ एक सुव्यवस्थित मंच प्रदान करता है, बल्कि उनकी सोच एवं कार्य प्रणाली में वैज्ञानिक अवधारणाओं का समावेश भी करता है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे अपनी जवाबदेही को समझें और शैक्षिक चिंतन कर अपने विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए कार्य करें।

Advertisement

पर्यावरणविद् डॉ विद्या नाथ झा ने कहा कि बाल विज्ञान कांग्रेस की धारा देश को आगे ले जाने की धारा है। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक परिस्थितियां बदल रही हैं, किंतु बदलते हुए इन परिस्थितियों में दुनिया भी रहेगी और पृथ्वी पर जीव भी रहेगा।

Advertisement

समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव प्रो0 मुस्तफा कमाल अंसारी, एमएलएसएम कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रो0 काली दास झा एवं बाल विज्ञान कांग्रेस के राष्ट्रीय साधनसेवी डॉ एनपी राय उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत जिला स्कूल के प्राचार्य डॉ नरेश झा तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला साधन सेवी बैद्यनाथ झा ने किया। मंच संचालन एवं विषय प्रवेश जिला समन्वयक राम बुझावन यादव ‘रमाकर’ ने किया।

Advertisement

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ शत्रुघन सिंह, डॉ प्रिय अशोक, डॉ सुनित सुमन, चितनारायण, धर्मेंद्र चौधरी, जितेंद्र कुमार, ज्योति ज्योत्सना, मुकेश, प्रधान लिपिक रत्नेश एवं अशोक महतो ने भी सराहनीय योगदान दिया।

Share

Check Also

देर रात हुई सड़क में दुर्घटना में तीन जख्मी, एक की हालत गंभीर। 

दरभंगा: शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहलबाड़ी ओवरब्रिज पर शुक्रवार की देर रात…