Home Featured कुशेश्वरस्थान पहुंचकर आईजी ने लिया विधि व्यवस्था का जायजा।
October 29, 2021

कुशेश्वरस्थान पहुंचकर आईजी ने लिया विधि व्यवस्था का जायजा।

दरभंगा: कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आईजी अजिताभ कुमार ने शुक्रवार को कुशेश्वरस्थान थाना पहुंचकर मतदान को लेकर की गई विधि व्यवस्था तथा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की जानकारी बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी से ली।

इस दौरान आईजी श्री कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण मतदान कराने को लेकर सभी बूथों पर अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। जिस जगह पर बूथों की संख्या से अधिक है वहां अर्धसैनिक बलों के साथ बीएमपी के जवान और जिला पुलिस की तैनाती रहेगी।

Advertisement
Advertisement

साथ ही उन्होंने बताया कि नदी के पार पड़ने वाले एरिया में क्यूआरटी की टीम मुस्तैद रहेगी। मोटर बोट से गश्ती की जाएगी। पुलिस बल के गश्ती दल दोपहिया वाहन व चारपहिया वाहन से पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान समाप्त होने तक मुस्तैद रहेगा।

उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र की सीमाओं पर वाहन चेकिंग से लेकर असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी। मतदान के दिन किसी भी प्रकार का गैरकानूनी रवैया करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Share

Check Also

देर रात हुई सड़क में दुर्घटना में तीन जख्मी, एक की हालत गंभीर। 

दरभंगा: शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र अंतर्गत कटहलबाड़ी ओवरब्रिज पर शुक्रवार की देर रात…