Home Featured शहरी बिजली उपभोक्ता को लगाए जाएंगे प्रीपेड मीटर।
February 1, 2022

शहरी बिजली उपभोक्ता को लगाए जाएंगे प्रीपेड मीटर।

दरभंगा: शहर में अब बिजली उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा। यह मीटर तभी चलेगा जब इसमें पहले से पैसा जमा किया गया होगा। बैलेंस के खत्म होने के 3 दिनों तक तक रिचार्ज करने के लिए समय दिया जाएगा। इसको लेकर मंगलवार को बैठक की गई। इसके बाद अगर उपभोक्ता अपने स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज नहीं करते हैं, तो उपभोक्ताओं के घरों में बिजली गुल हो जाएगी।

विद्युत अधीक्षण अभियंता सुनील कुमार दास ने बताया कि प्रीपेड मीटर शहर के 75 हजार बिजली उपभोक्ताओं को लगाया जाएगा। विद्युत कार्यपालक अभियंता नवीन मंडल बताया कि बिजली विभाग के लिए एक और उपलब्धि हैं। 2 फरवरी को गंगवाड़ा ग्रिड से नवनिर्मित विद्युत पावर सब स्टेशन कादिराबाद नाका एक चालू किया जाएगा।

Advertisement

मौके पर सहायक बिजली कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार, सुधांशु कुमार आदि भी थे।

Share

Check Also

दरभंगा में दिनदहाड़े सीएसपी से पांच लाख की लूट, दो अपराधी चढ़े ग्रामीणों के हत्थे।

दरभंगा: दरभंगा में एकबार फिर अपराधियों ने दिनदहाड़े बढ़े हौसले का परिचय दिया है। अपराधियों न…